All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

छोटी सी इलायची में है कैंसर भगाने का गुण, इंफेक्शन से रखता है दूर, बीपी भी करता है कंट्रोल

cardamom

cardamom benefits: इलायची सिर्फ मुंह में खूशबू लाने वाला फूड नहीं है बल्कि इसमें कमाल के गुण पाए जाते हैं. इलायची में कैंसर से लड़ने का भी गुण पाया है. इलायची इंफेक्शन को भी दूर रखता है और तनाव को भगाने में मदद करता है.

Health benefits of cardamom: छोटी सी इलायची में कमाल के जादुई गुण होता है. इलाइची चबाने से न केवल डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है बल्कि इसमें दुनिया की सबसे खतरनाकर बीमारी कैंसर से भी लड़ने की क्षमता भी है. इलायची में हल्का मीठा और पुदीने जैसा टेस्ट होता है. इसलिए इलाइची मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है जिससे मुंह में दुर्गंध नहीं होता है और दांतों में लगने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है. इलाइची में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. इलाइची का इस्तेमाल बेशक सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाए लेकिन इलाइची कई बीमारियों से बचने में भी इलाज किया जा सकता है. इलायची में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कई तरह के विटामिन, मिनरल, आयरन, मैंगनीज, कैल्शियम, पोटैशियम, राइबोफ्लेविन, नियासिन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इलाइची में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें– बेसन एक काम अनेक, 5 बेमिसाल फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, शुगर-कोलेस्ट्रॉल का है दुश्मन

इलायची में कैंसर से लड़ने वाले कंपाउड
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक इलायची का पाउडर में कैंसर से लड़ने की क्षमता है. इलायची में मौजूद कंपाउड कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मददगार है. पब मेड सेंट्रल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि जब कैंसर पीड़ित चूहों में इलायची पाउडर का सेवन कराया गया तब इसमें कैंसर से लड़ने में मदद करने वाले कुछ खास तरह के एंजाइम विकसित हो गए जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने वाला निकला. इतना ही नहीं, इलायची कैंसर के ट्यूमर पर हमला करने करने वाले शरीर में नेचुरल किलर को विकसित करने लगा. एक दूसरे अध्ययन में पाया गया कि स्किन कैंसर से पीड़ित चूहों को जब 500 एमजी वाले इलायची के पाउडर का सेवन करायाा गया तो उसमें 12 सप्ताह बाद आश्चर्यजनक सुधार देखा गया.

वहीं एक अन्य अध्ययन में ब्लड प्रेशर का इलाज करा रहे कुछ लोगों को शामिल किया और इन्हें तीन ग्राम इलायची का सेवन कराया गया. कुछ ही सप्ताह बाद इन लोगों में ब्लड प्रेशर सामान्य स्तर पर आ गया. अध्ययन में कहा गया कि इलाइची में हाई एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह ब्लड प्रेशर को लो रखने में मददगार साबित हुई.

ये भी पढ़ें– सिर्फ चेहरे की सुंदरता के लिए फायदेमंद नहीं है फिटकरी, इसके ये औषधीय गुण कर देंगे हैरान

हर तरह की सूजन को खत्म करता है
इलाइची में एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण पाया जाता है. यानी यह सूजन को खत्म करता है. जीव की कोशिकाओं में सूजन लगते ही कई बीमारियों की शुरुआत हो जाती है. सूजन लगने के बबाद कई तरह के इंफेक्शन लग जाते हैं. इलायची सूजन को खत्म करता है और किसी भी तरह के इंफेक्शन से रक्षा करता है. इसी तरह इलायची पाचन संबंधी सभी समस्याएं दूर करता है. इलायची का सेवन करने डाइजेस्टिव सिस्टम मजबूत होता है यह बात आयुर्वेद भी सदियों से कही जाती है. इलायची शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट भी जमा नहीं होने देता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top