All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Railway Knowledge : जनरल टिकट लेकर कितनी देर में ट्रेन पकड़ना जरूरी? ज्‍यादा समय लगाया तो कैंसिल हो जाएगा टिकट

Railway Knowledge- जनरल टिकट खरीदने के कुछ घंटों बाद ही आपको अपनी यात्रा शुरू करनी होती है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि रेलवे (Indian Railway) ने जनरल टिकट पर यात्रा शुरू करने की समय सीमा (Time limit for journey on general Train ticket) तय कर रखी है. तय समय के बाद यात्रा करने पर यात्री को बेटिकक मानकर जुर्माना वसूला जाता है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है. पैसेंजर, मेल, मेल एक्‍सप्रेस, एकसप्रेस और सुपरफास्‍ट. इन ट्रेनों में कई तरह के डिब्‍बे होते हैं. लगभगर हर ट्रेन में ही जनरल बोगियां होती हैं. इनमें सफर करने के जनरल टिकट (General Train Ticket) लेना होता है. यह सबसे सस्‍ता टिकट है. यही कारण है कि कम दूरी की यात्रा के लिए जनरल कोच में ही लोग यात्रा करते हैं. अब सवाल उठता है जनरल टिकट खरीदने के कितने समय बाद हम यात्रा शुरू कर सकते हैं. बहुत से लोगों का मानना है कि जनरल टिकट खरीदने वाले पूरे दिन कभी भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं. लेकिन, यह गलतफहमी है. जनरल टिकट खरीदने के तीन घंटे तक ही आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं. इसलिए अगली बार जब भी आप जनरल टिकट खरीदें तो इस बात को दिमाग में जरूर रखें.

ये भी पढ़ें– Tax Saving FD: टैक्स बचाना है तो इन बैंकों की एफडी में लगाएं पैसा, सेविंग के साथ मिलेगा तगड़ा मुनाफा

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, यदि 199 किलोमीटर तक की यात्रा करनी है तो जनरल टिकट खरीदने के तीन घंटे के भीतर ट्रेन पकड़नी होती है. वहीं, 200 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी के लिए तीन दिन पहले जनरल टिकट लिया जा सकता है. 199 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा के लिए अगर कोई यात्री टिकट लेता है, तो जिस जगह उसे जाना है, उस स्‍टेशन तक जाने वाली पहली ट्रेन के छूटने तक या टिकट खरीदने के 3 घंटे तक यात्रा शुरू करनी ही होती है.

लगता है जुर्माना
रेलवे ने जनरल टिकट की समयसीमा का निर्धारण 2016 में किया था. अब 199 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए खरीदे गए टिकट पर यदि यात्री टिकट खरीदने के तीन घंटे बाद यात्रा करता पाया जाता है, तो उसे बेटिकट मानकर जुर्माना वसूला जाता है. 3 घंटे तक यात्रा शुरू न करने पर आप टिकट को न तो कैंसिल करा सकते हैं और न ही उस पर किसी अन्य ट्रेन से ट्रेवल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–Budget 2023: सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं पर हो सकता है बड़ा ऐलान

क्‍यों निर्धारित करनी पड़ी समयसीमा?
रेलवे ने अनरिजर्व्ड टिकट पर दिनभर यात्रा करने की चालबाजी को रोकने के लिए सफर शुरू करने की समयसीमा निर्धारित की है. पहले बिना वक्त की पाबंदी वाले नियम की वजह से टिकटों का दुरुपयोग हो रहा था. दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो एक पूरा गैंग ही इसका मिस्‍यूज कर रहा था. गैंग के सदस्‍य सफर पूरा होते ही यात्रियों से टिकट लेकर उन्‍हें कम दाम पर दूसरे यात्रियों को बेच देता था. इससे रेलवे का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top