All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें एक्सपर्ट से

दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने से नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है. इस लेख के माध्यम से जानते हैं दिल के दौरे के शुरुआती लक्षण क्या हैं…

दिल का दौरा एक गंभीर समस्या है, जिसका जल्दी से इलाज नहीं हुआ तो दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि लोगों को इसके लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएगें कि आप दिल के दौरे की शुरुआती लक्षणों की पहचान कैसे करें. इसके लिए हमने सीएचसी हेल्थवॉच के एमडी और सीईओ डॉ. एस सेंथिल कनदीपन से भी बात की है. पढ़ते हैं आगे…

ये भी पढ़ें– Income Tax: इनकम टैक्स भरने के बाद जरूर कर लें ये काम, वरना हो सकती है दिक्कतें

दिल के दौरे के शुरुआती लक्षण

सीने में दर्द या बेचैनी: सीने में दर्द या बेचैनी दिल के दौरे के सबसे आम शुरुआती लक्षणों में से एक है. यह दर्द छाती के सेंटर या बाईं ओर हो सकता है.

सांस की तकलीफ: आपकी सांस लेना में कठिनाई भी दिल के दौरे का एक प्रारंभिक संकेत हो सकता है. यह लक्षण सीने में दर्द या बेचैनी से पहले या साथ हो सकता है. यह शरीर में पर्याप्त रक्त पंप करने में हृदय की अक्षमता के कारण हो सकता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इससे सांस लेने में मुश्किल हो सकती है और चिंता या घबराहट की भावनाएं पैदा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें–Business Idea: सेहत से जुड़े इस बिजनेस से होगी जबरदस्त कमाई, मार्केट में हमेशा रहती है डिमांड

थकान या कमजोरी: थकान या कमजोरी दिल के दौरे का संकेत हो सकता है. दिल शरीर में पर्याप्त रक्त पंप करने में असमर्थ हो सकता है, जिससे ऊर्जा के स्तर और मांसपेशियों की कमजोरियों में कमी आ सकती है.

पसीना आना या ठंडा पसीना: ठंडे पसीने का निकलना, या सामान्य से अधिक पसीना आना, दिल के दौरे का शुरुआती संकेत भी हो सकता है.

जी मिचलाना या चक्कर आना: जी मिचलाना या चक्कर आना भी दिल के दौरे के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. ये लक्षण अकेले या सीने में दर्द या बेचैनी, सांस की तकलीफ, थकान या पसीने के साथ हो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top