All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Exercise For Cervical: सर्वाइकल ने कर दिया परेशान? दर्द भगाने के लिए तुरंत करें बॉडी की ये 3 एक्सरसाइज

Cervical Pain Remedies: सर्वाइकल एक ऐसी परेशानी है जो किसी को हो जाए तो जीना मुश्किल कर देती है, लेकिन घर बैठे कुछ नेक एक्सरसाइज के जरिए राहत पाई जा सकती है. 

Exercise for Cervical: सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के कारण गर्दन में दर्द और चक्कर आने की समस्या होने लगती है. जिसके पीछे सर्वाइकल स्पाइन की कमजोरी होती है. लेकिन, सर्वाइकल का दर्द दूर करने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए. ये नेक एक्सरसाइज सर्वाइकल के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं. आइए सर्वाइकल का दर्द दूर करने वाली एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ेंDementia: जितना सोचोगे, उतना जियोगे! व्यस्त दिमाग घटाता है डिमेंशिया का खतरा

सर्वाइकल के दर्द में आराम देंगे ये नेक एक्सरसाइज

1. नेक स्ट्रेच

-सबसे पहले अपने शरीर को सीधा करके बैठ जाएं.
-अब अपनी ठुड्डी को आगे की तरफ ले जाएं.
-ऐसा तबतक करें, जबतक कि आपकी गर्दन में खिंचाव महसूस ना होने लगे.
-इस स्थिति में 5 सेकेंड तक रहें और फिर अपने सिर को सामान्य स्थिति में ले जाएं.
-इसके बाद सिर को पीछे की तरफ ले जाते हुए ठुड्डी को ऊपर उठाएं और 5 सेकेंड तक रहें.
-ऐसा 5 बार करें.

2. नेक टिल्ट

-सीधी कमर करके बैठ जाएं और ठुड्डी को नीचे की तरफ लाएं.
-अपनी ठुड्डी से सीने को छूने की कोशिश करें.
-इस स्थिति में 5 सेकेंड तक रहें और फिर वापस सामान्य स्थिति में पहुंच जाएं.
-ऐसा कम से कम 5 बार करें.

ये भी पढ़ेंHealth Tips: बदले मौसम में बढ़ा वायरल बुखार का प्रकोप, घबराएं नहीं, अपना लें ये आसान नुस्खे; 3 दिन में दूर हो जाएगा Fever

3. साइड टू साइड नेक टिल्ट

-अपनी गर्दन को सीधा बैठकर एक तरफ झुकाएं.
-जब आपका कान कंधे को छूने लगे, तो रुक जाएं.
-करीब 5 सेकेंड इस स्थिति में रहने के बाद सामान्य पोजीशन में आ जाएं.
-अब सिर को सामान्य पोजीशन में लेजाकर दूसरे कंधे की तरफ गर्दन झुकाएं और 5 सेकेंड तक उस स्थिति में रहें.
-ऐसा 5 बार करें.

ये भी पढ़ेंHome Remedies Of Loose Motion: लूज मोशन से तुरंत राहत दिला सकते हैं ये 5 घरेलू उपाय

4. नेक टर्न

-कमर सीधी करके बैठ जाएं और गर्दन को एक तरफ घुमाएं.
-गर्दन को जितना हो सके, उतना घुमाएं और करीब 5 सेकेंड तक इस स्थिति में रहें.
-अब गर्दन को सामान्य स्थिति में लाएं और फिर दूसरी तरफ घुमाएं.
-ऐसा 5 बार करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top