All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के बाद घना कोहरा, तापमान में आई गिरावट से बढ़ी ठिठुरन

weather

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिले है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. वहीं बारिश रुकने के बाद से क्षेत्र में कोहरे का कहर नजर आया. कोहरा इतना घना था कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई थी. 2 दिन हुई बारिश के बाद अब कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. तापमान में गिरावट आने से ठिठुरन भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें– IMF का दावा- 2023 में भारत और चीन चलाएंगे दुनिया, दोनों देशों के कंधों पर होगी ग्‍लोबल ग्रोथ की जिम्‍मेदारी

करौली. राजस्‍थान का मौसम बीते कुछ दिनों से बेहद विचित्र बना हुआ है जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आगे मौसम किस प्रकार का रहने वाला है. पिछले दो दिनों से हुई बारिश के बाद करौली में अब कोहरे ने कहर ढ़ाया हुआ है. मंगलवार सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा नजर आया, जिसके चलते दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गया. घने कोहरे के चलते वाहन चालक और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण वाहन हेड लाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए. लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद अब कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें– NBFC FD Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी! ये NBFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं 8% से ज्यादा ब्याज

जिले में बारिश के बाद बादल छंटने से न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. हालांकि 10 बजे तक कोहरा पूरी तरह साफ हो गया और कोहरा छंटने के बाद तेज धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन कोहरा छाए रहने और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

सरसों को नुकसान, गेंहू-चना को फायदा

मावठे की बारिश के चलते फसलों को फायदा और नुकसान दोनों की संभावना है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि, कोहरे के कारण पछेती सरसों में सफेद रोली की संभावना है. वहीं पहले बोई सरसों की गुणवत्ता में गिरावट की संभावना है. बारिश के बाद छाए इस कोहरे से गेंहू और चने की फसल को फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें– Budget 2023: PM मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़ी घोषणाएं

तापमान में देखने को मिल सकती है भारी गिरावट

पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. हिंडौन ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन प्रभारी एमके नायक के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम 11 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री, शुक्रवार को न्यूनतम 12 डिग्री व अधिकतम 23 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम 3 डिग्री तापमान रहा व अधिकतम 20 डिग्री, रविवार को न्यूनतम 11 डिग्री व अधिकतम 21 डिग्री रहा था. वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री था. आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जाने का अनुमान है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top