All for Joomla All for Webmasters
खेल

Women T20 World Cup: 10 टीमें.. 23 मैच.. 17 दिन, क्रिकेट के महाकुंभ में टीम इंडिया की कब किससे है टक्कर, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन का आयोजन 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारी पूरी है. भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में है जहां उसने हाल में टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया था. फाइनल मुकाबले में भारत को मेजबान टीम से हार झेलनी पड़ी थी.

नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) का आयोजन 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 17 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ में 23 मैच खेले जाएंगे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछली हार के गम को भुलाकर आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में उतर रही है. भारत को साल 2020 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उसके पहली बार खिताब जीतने को सपने को तोड़ दिया था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार टीम इंडिया की नजर चैंपियन बनने पर होगी.

ये भी पढ़ें– VIDEO: वाह! हार्दिक पंड्या… दिल जीतना कोई आपसे सीखे.. सीरीज जीतने के बाद पृथ्वी शॉ पर यूं लुटाया प्यार

10 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है.

भारत का 12 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 10 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमें 12 फरवरी को केपटाउन में टकराएंगी. टीम इंडिया ग्रुप के अपने दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज से 15 फरवरी को भिड़ेगी जबकि उसका तीसरा मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा. 20 फरवरी को भारत का सामना आयरलैंड से होगा. ये सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से ही खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें– IPL की तरह भारत में शुरू होगी एक और टी20 लीग, BCCI अधिकारी ने कर दिया कन्फर्म; 13 फरवरी को खिलाड़ियों पर लगेगी बोली!

ऐसा रहा है भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन
भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार पहुंची है. साल 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइन में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था जबकि 2012, 2014 और 2016 में भारतीय टीम ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

इन तीन वेन्यू पर आयोजित होंगे मैच
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन के मुकाबले साउथ अफ्रीका में केप टाउन, पार्ल और पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाएंगे. खिताबी मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top