All for Joomla All for Webmasters
खेल

8 पारी… 311 रन.. अजीत भाई प्लीज इसे सेलेक्ट करो, आईपीएल में धूम मचा रहे शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने की उठी मांग

शिवम दुबे इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल में सीएसके की ओर से खेल रहे शिवम ने 8 पारियों में 300 से ज्यादा रर बना चुके हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने इस ऑलराउंडर को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट करने की मांग करने लगे हैं. शिवम ने सीएसके के लिए आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए.

नई दिल्ली. अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं. शिवम ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मुकाबले में 66 रन की मैच विनिंग पारी खेली. यह आईपीएल के इस सीजन में उनकी तीसरी हाफ सेंचुरी थी. 27 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के जड़ने वाले शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन से दिग्गज बहुत खुश हैं. टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शिवम दुबे को आगामी टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग की है. टी20 विश्व कप का आयोजन जून में होना है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल के बाद होगा. 1 से 29 जून तक टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें : IPL Points Table: गुजरात पर धमाकेदार जीत से दिल्ली ने मारी उछाल, रन रेट भी सुधरा

शिवम दुबे (Shivam Dube) की लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के खिलाफ शानदार पारी को देखकर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट किया, ‘ शिवम दुबे के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के रास्ते खुले हैं. अजीत भाई प्लीज इसे सेलेक्ट करो.’ दरअसल, रैना ने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टैग कर शिवम दुबे को आगामी टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह देने की अपील की. दुबे आईपीएल में 632 गेंदों पर 1018 रन बना चुके हैं जिसमें 8 फिफ्टी शामिल है.

ये भी पढ़ें : 5 खिलाड़ियों पर फैसला, T20 विश्व कप के लिए 10 नाम लगभग पक्के, चयनकर्ता के साथ रोहित शर्मा और द्रविड़ करेंगे बैठक

शिवम दुबे ने गायकवाड़ संग 104 रन की साझेदारी की
शिवम दुबे ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी कर चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की. शिवम इस आईपीएल में 8 पारियों में 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 311 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Playoffs: राजस्थान ने पॉइंट टेबल को हिला डाला, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, गुजरात-पंजाब…

टी20 विश्व कप में चौथे और 5वें नंबर पर शिवम दुबे से बेहतर विकल्प कोई नहीं
मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘ टॉप ऑर्डर और बड़े हिटर के आने से पहले शिवम दुबे बैटिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाज होने चाहिए.’ इरफान पठान ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में इस समय कोई मिडिल या डेथ ओवर में शिवम दुबे से भी बेहतर प्रहार कर रहा है? उन्हें वर्ल्ड कप वाली फ्लाइट में होना चाहिए.’ शिवम दुबे आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह 169.94 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top