All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एक क्लिक में करें LIC पॉलिसी का भुगतान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

जीवन बीमा निगम एलआईसी ने अपने यूजर्स को प्रीमियम के भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की सुविधा दी है। इसके जरिए आप घर बैठे-बैठे अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही आप यूपीआई ऐप्स के जरिए भी एक क्लिक में भुगतान कर सकते हैं। यहां पर जानिए भुगतान की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

नई दिल्ली.एलआईसी (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी आपके भविष्य को सुरक्षित बनाती ही है, साथ ही आपके परिवार के लिए भी सुरक्षा कवच का काम करती है. हालांकि, भागदौड़ भरी लाइफ में कई बार प्रीमियम भरना हम भूल जाते हैं. लेकिन, यूपीआई के आने के बाद अब आप घर पर बैठे-बैठे एलआईसी का एक क्लिक में प्रीमियम भर सकते हैं.  एलआईसी ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की सुविधा दी है. इसमें आप पोर्टल के जरिए अपने प्रीमियम का भुगतान कर पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं. एलआईसी के रजिस्टर यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: सीनियर सिटीजन को स्‍लीपर और 3rd AC में म‍िलेगी छूट? रेल मंत्री ने संसद में द‍िया जवाब

वेबसाइट से पेमेंट का पूरा प्रोसेस
एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद वेबसाइट पर ‘Pay Premium Online’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने पॉलिसी की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जिसका भुगतान बकाया है. यूजर के पास ये चॉइस होगी कि वह उन पॉलिसी को चुने, जिसका वह प्रीमियम भरना चाहते हैं. इसके बाद आपको एक पेज में रीडायरेक्ट किया जाएगा. यहां पर आपको कई बैंक के पैमेंट ऑप्शन मिलेंगे और कुछ चुनिंदा बैंक के लॉग इन पेज मिलेंगे. बैंक की साइट आप अपने नेट बैंकिंग लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर सकते हैं. लॉग इन होने के बाद आप अपना भुगतान कर सकते हैं. एक बार भुगतान हो जाएगा तो आपके पास ई रसीद आ जाएगी.   

ये भी पढ़ें– Adani Group के कर्ज पर RBI ने दी सफाई, कहा- देश का बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत और स्थिर

यूपीआई ऐप्स से ऐसे करें भुगतान
एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट आप यूपीआई ऐप्स जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोन पे से भी कर सकते हैं. गूगल पे से प्रीमियम का भुगतान करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल पे ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना गूगल पे अकाउंट बनाएं. गूगल पे में ‘पे बिल्स’ का ऑप्शन आपके सामने आएगा. इसके नीचे स्क्रॉल करें और ‘View All’ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद इंश्योरेंस पर टैप करें. आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. आप एलआईसी को सिलेक्ट करें. अपना पॉलिसी नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें और अकाउंट को लिंक करें. इसके बाद भुगतान करने के लिए प्रोसीड टू पे ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना बैंक चुने और यूपीआई आईडी दर्ज करें. इसके बाद यूपीआई पिन डालकर अपना भुगतान कर लें.    

गूगल पे के अलावा अन्य दूसरी यूपीआई ऐप्स यानी फोन पे और पेटीएम में भी इसी प्रोसेस को फॉलो किया जाता है. आपको बता दें कि आप चाहे तो एलआईसी की अपनी पॉलिसी में किसी को नॉमिनी बना सकते हैं. पॉलिसी धारक को यदि कुछ हो जाता है तो पॉलिसी का लाभ नॉमिनी को मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top