All for Joomla All for Webmasters
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: जीवन में कुछ नहीं चल रहा अच्छा तो अपनी दिनचर्या में शामिल करें ये उपाय

Jyotish Shastra: कई बार जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं जब एक साथ कई परेशानियां मनुष्य को घेर लेती हैं और चाहकर भी इनसे बाहर निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आता.

Jyotish Shastra: जीवन में सफलता और तरक्की पाना हर किसी का सपना होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास धन-दौलत की कोई कमी न हो ताकि वह अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके. इसके लिए लोग मेहनत करते हैं और चाहते हैं कि सबकुछ अच्छे से चलता रहे. लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. जो कि ग्रह-नक्षत्रों के फेरबदल की वजह से भी हो सकता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी दिनचर्या में कुछ उपाय शामिल करेंगे तो आपको जरूर लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Vastu Tips: गुरुवार के दिन पर्स या तिजोरी में इस एक चीज को रखने से लग जाता है पैसों का ढेर, खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी

रोजाना अपनाए ये उपाय

रोजाना सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और जल चढ़ाते समय आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य की पूजा बुरी स्थिति का नाश करती हैं.

शुक्रवार को महालक्ष्मी का व्रत करना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि इससे घर में सुख-शांति का वास होता है. इसके अलावा श्री कनक धारा स्तोत्र का पाठ करने से विपरीत समय अनुकूल होने लगता है और परेशानियां समाप्त होती हैं.

अगर आपका समय अच्छा नहीं चल रहा तो अपनी दिनचर्या में पीपल के पेड़ की सेवा को जरूर शामिल करें. पीपल के पेड़ की पूजा करते समय अश्वत्थ स्तोत्र का पाठ करने से आपको कोई गंभीर रोग नहीं लगता.

गुरुवार के दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. मान्यता है कि इसका पाठ करने से दरिद्रता दूर होती है और धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं.

ये भी पढ़ें– Vastu Tips: मुख्य द्वार पर इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी हमेशा करेंगी निवास, चमक जाएगा भाग्य

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है और मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से तंत्र बाधा एवं शारीरिक पीड़ा भी समाप्त हो जाती है.

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और लक्ष्मी माता को कमल के फूल व कमलगट्टे की माला अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से खराब समय सही होने लगता है.

शनि से पीड़ित मनुष्य को दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और शनि के दस नाम का नित्य पाठ करना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top