All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Credit Card इस्तेमाल करने वालों के लिए अलर्ट, 17 मार्च से प्रोसेसिंग फीस डबल, जानें पूरी डीटेल

SBI Credit Card ने रेंट पेमेंट को लेकर अपने चार्जेज में बदलाव किया है. अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर बैंक ने कहा कि 17 मार्च 2023 से अब क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 199 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगेगी. 18 फीसदी GST अलग से लगेगा.

SBI Credit Card Alert: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए चार्जेज के बारे में ईमेल भेजकर सूचना दी है. इस ईमेल के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर पहले 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगती थी. अब इसे दोगुना कर दिया गया है. 17 मार्च 2023 से बैंक ने इसे बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा टैक्स अलग से लगेगा.

ये भी पढ़ेंArmy Agniveer Recruitment Rally 2023: भारतीय सेना ने देशभर में निकाली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, 8वीं, 10वीं पास करें अप्लाई

SBI कितना चार्ज लेता है?

SBI Card की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, 15 नवंबर 2022 को बैंक ने रेंट पेमेंट पर 99 रुपए का ट्रांजैक्शन चार्ज लगाया था.  इसके अलावा 18 फीसदी का GST अलग से लगता है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर को मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शन चार्ज को भी 99 रुपए से बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया था. GST अलग से लगता है.

HDFC Bank कितना चार्ज करता है?

SBI के अलावा कई और बैंक हैं जो क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट की सुविधा अपने कस्टमर्स को देते हैं. HDFC Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक HDFC Credit Card की मदद से रेंट जमा करने पर पहले आपको 45-50 दिनों का इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड मिलता है. एचडीएफसी बैंक रेंटल अमाउंट का 1 फीसदी चार्ज करता है जो दूसरे महीने से लागू होता है.

ये भी पढ़ेंATM कार्ड तो है सबके पास, पर नहीं जानते 5 लाख रुपये के लाभ वाली बात, मुश्किल नहीं क्लेम का तरीका

ICIC Bank कितना चार्ज करता है?

ICIC Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगर आप ICICI Credit Card की मदद से रेंट पेंमेंट करते हैं तो यह भी रेंटल अमाउंट का 1 फीसदी होगा. अक्टूबर 2022 से बैंक ने इस सुविधा की शुरुआत की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top