All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

सामान्य खांसी और टीबी खांसी में अंतर, जानें पहचान के तरीके

क्या आप टीबी की खांसी को नार्मल खांसी समझ रहे हैं. बता दें कि इससे टीबी की समस्या और घातक रूप ले सकती है. ऐसे में लोगों को आम खांसी और टीबी की खांसी के अंतर के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं इनके बारे में…

अक्सर लोग आम खांसी को भी टीबी की खांसी समझ बैठते हैं. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि टीवी की खांसी और आम खांसी में क्या अंतर है. खांसी के दौरान कुछ लक्षण हमें इस अंतर की पहचान करा सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि टीबी की खांसी और सामान्य खांसी में क्या अंतर है और आप दोनों की कैसे पहचान कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

ये भी पढ़ें– 7 कारण जिनसे नहीं आती नींद, बीमारियों को मिलता है न्योता, गंगाराम की डॉक्टर सोनिया रावत से समझें इलाज

टीबी और आम खांसी में अंतर

टीबी खासी को तपेदिक की समस्या भी कहा जाता है. इसके प्रमुख लक्षण की बात की जाए तो कफ और खांसी सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक है. सप्ताह में यदि व्यक्ति को 7 से 8 दिन से ज्यादा खांसी की समस्या हो रही है तो ऐसे में व्यक्ति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 1 हफ्ते से ज्यादा बार लगातार आने वाली खांसी टीवी की खांसी हो सकती है.

जब व्यक्ति को सुबह के समय कफ के साथ खांसी आए और ऐसा 15 दिनों से ज्यादा बार हो तो यह टीबी के संकेत हो सकते हैं. हालांकि 15 दिनों तक बिना कफ वाली खांसी आना किसी और समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है.

यदि व्यक्ति को खांसी के साथ खून आने की समस्या भी हो तो यह भी टीबी इस समस्या के लक्षण हो सकते हैं.

जब व्यक्ति को खांसी के साथ बुखार, ठंड लगना आदि संकेत भी नजर आएं तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है.

ये भी पढ़ें– प्रेग्नेंसी में भूलकर भी न करें पैरासिटामोल का इस्तेमाल, पैदा लेने वाले बच्चे में हो जाएगा दोष, डॉक्टर को बताना है जरूरी

जब व्यक्ति को खांसी के साथ-साथ भूख कम लगना, वजन घटना जैसे लक्षण नजर आएं तो यह टीबी की समस्या के संकेत हो सकते हैं.

जब व्यक्ति को खांसी के दौरान फेफड़ों में दर्द, नली में तेज दर्द महसूस हो तो यह भी टीबी की समस्या के लक्षणों में से एक माना जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top