All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: शेयर बाजार में कोहराम, लगातार पांचवें दिन दिखी गिरावट, निवेशकों की संपत्ति ₹30,000 करोड़ घटी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें:-दिवालिया प्रक्रिया में जी एंटरटेनमेंट, अब सोनी के साथ विलय डील का क्या होगा?

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी, और इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें:-महिला ने 3 साल तक खुद को बेटे संग किया घर में बंद, वजह सुनकर चौंक जाएंगे

पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ था.

23 फरवरी को निवेशकों के करीब 30 हजार करोड़ रुपये डूबे
बीएसी में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को घटकर 261.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 22 फरवरी को 261.33 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 30 हजार करोड़ रुपये घटा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में आज 30 हजार करोड़ की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें:-Haryana Budget 2023: 40 करोड़ से 400 करोड़ हुआ गौ सेवा आयोग का बजट, मुख्यमंत्री ने रखा प्रस्ताव

जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अध्यक्षता में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को बेंगलुरू के लिए रवाना हुईं. यह बैठक शुक्रवार को होगी. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के दौरान सीतारमण इटली, अमेरिका, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सहित 10 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयरों के साथ बना लें इंट्राडे स्‍ट्रैटजी, होगी जबरदस्‍त कमाई

इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ किया करार

इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है. कंपनी ने क्लाउड सॉल्यूशन को बढ़ावा देने के लिए करार किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top