All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Go Air केवल 1,199 रुपये में दे रहा फ्लाइट टिकट, ट्रेन के खर्च में उठाइये प्लेन में सफर का लुत्फ

go_air_ipo

अगर आप आने वाले वक्त में फ्लाइट से कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी ही अच्छी खबर है। दरअसल एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) बेहद सस्ती कीमतों पर प्लाइट का टिकट कटाने का ऑफर लेकर आई है। गो एयर के इस ऑफर में आप बेहद ही कम कीमत पर फ्लाइट का टिकट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-:IRCTC: इस टूर पैकेज से करिये वैष्णो देवी के दर्शन, जानिये डिटेल

आप ट्रेन के खर्चे में आसमान की सैर कर सकते हैं। गो एयर ने दो दिनी फेयर सेल का ऐलान किया है। केवल 1,199 रुपये में मिल रहा फ्लाइट का टिकट गो एयर के इस दो दिनी फेयर सेल में आप केवल 1,199 रुपये में डोमेस्टिक यानी घरेलू यात्रा कर सकते हैं। वहीं इंटरनेशन यात्रियों के लिए ये किराया 6,139 रुपये से शुरु होता है। गो एयर की ये सेल 23 और 24 फरवरी तक चलेगी। इस सेल के जरिए आप 12 मार्च 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-:FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

कंपनी हो तो ऐसी! कुल 20 हजार कर्मचारी, सबको दिया 3.5 लाख रुपये का बोनस Indigo भी लेकर आई टिकट की सेल भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) भी अपने ग्राहकों को सस्ती कीमतों में टिकट की पेशकश कर रही है। यात्री इंडिगो की इस सेल में 2,093 रुपये की शुरुआती कीमत पर घरेलू उड़ान की टिकट खरीद सकते हैं। इंडिगो की इस सेल में यात्री 13 मार्च 2023 से लेकर 13 अक्टूबर 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। कोविड 19 के बाद अब ट्रैक पर आ रहा एविएशन सेक्टर बता दें कि कोविड 19 की महामारी के चलते एविएशन सेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। हालांकि उसके बाद अब धीरे धीरे इसमें सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से 20 फरवरी को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में 125.42 लाख यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की थी। यह आंकड़ा एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग दोगुना है। इन आंकड़ो से पता चलता है कि एविएशन सेक्टर कोविड 19 के प्रभाव से उबर रहा है। हालांकि यात्रियों की ये संख्या पिछले साल दिसंबर की तुलना में 1.5 फीसदी तक कम है। दिसंबर 2022 में 1287.35 लाख यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की थी। एयर ट्रैफिक अभी भी कोविड से पहले की तुलना में नीचे ही है। जनवरी 2023 में 127.83 लाख यात्रियों ने घरेलू हवाई यात्रा की थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top