All for Joomla All for Webmasters
धर्म

मार्च में गृह प्रवेश के हैं 7 मुहूर्त, कौन सा शुभ समय आपके लिए रहेगा ठीक, देखें पूरी लिस्ट

griha pravesh muhurat march 2023 dates: मार्च 2023 की शुरुआत आज बुधवार से हुई है. मार्च 2023 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 8, 9, 10, 13, 16 और 17 तारीख को है. आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश मुहूर्त का समय क्या है.

मार्च 2023 की शुरुआत आज बुधवार से हुई है. जिन लोगों के नए मकान बनकर तैयार हैं, वे गृह प्रवेश कराना चाहते हैं तो उनको जानना चाहिए कि मार्च में गृह प्रवेश के लिए सात दिन ही शुभ मुहूर्त हैं. शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश इसलिए किया जाता है ताकि वह घर परिवार के सदस्यों की उन्नति और खुशहाली में सहायक हो. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, मार्च 2023 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 8, 9, 10, 13, 16 और 17 तारीख को है. आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश मुहूर्त का समय क्या है.

ये भी पढ़ें Shani Guru Position 2023: 30 साल बाद होली पर दुर्लभ संयोग, शनि-गुरु बनाएंगे बेहद शुभ योग, बरसेगा पैसा!

गृह प्रवेश मुहूर्त मार्च 2023
01 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 09 बजकर 52 मिनट तक.

08 मार्च, बुधवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 39 मिनट से अगले दिन प्रात: 04 बजकर 20 मिनट तक.

09 मार्च, गुरुवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 05 बजकर 57 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 37 मिनट तक.

10 मार्च, शुक्रवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 37 मिनट से रात 09 बजकर 42 मिनट तक.

13 मार्च, सोमवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: रात 09 बजकर 27 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 33 मिनट तक.

16 मार्च, गुरुवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 04 बजकर 47 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 29 मिनट तक.

17 मार्च, शुक्रवार: गृह प्रवेश मुहूर्त: प्रात: 06 बजकर 29 मिनट से अगले दिन तड़के 02 बजकर 46 मिनट तक.

ये भी पढ़ें 4 फायदों के लिए मंगलवार को पढ़ें बजरंग बाण, तेहि के कारज शकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान

गृह प्रवेश के समय क्या करें
गृह प्रवेश के दिन घर के मुख्य द्वार पर वंदनवार लगाते हैं. इसमें कुश की रस्सी बनाकर आम और अशोक के पत्ते लगाए जाते हैं. इससे पूरे मकान को घेर दिया जाता है ताकि नकारात्मक शक्तियां दूर रहें. इस दिन सबसे पहले गणेश जी की पूजा करते हैं ताकि आपके घर में शुभता बढ़े और जो भी वास्तु दोष आदि हों, वे दूर हो जाएं. फिर गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि आपके घर में सुख और समृद्धि आए. घर में स्थिर लक्ष्मी का वास हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top