All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में होली और ‘शब-ए-बारात’ के दिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर काटे गए 8,550 से अधिक चालान

challan

Delhi News: आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कई दुपहिया वाहन चालकों का चालान हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से काटे गए. वहीं, कुछ पर शराब पीकर वाहन चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ेंDelhi Excise Policy Case: तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ करेगा ED, जानें- मनीष सिसोदिया कैसे पहुंचे जेल?

Delhi News: दिल्ली में होली और ‘शब-ए-बारात’ के दिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 8,550 से अधिक चालान काटे गए. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कई दुपहिया वाहन चालकों का चालान हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से काटे गए. वहीं, कुछ पर शराब पीकर वाहन चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया. उत्सव से पहले दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे शब-ए-बारात और होलिका दहन के दिन बाइक से ‘स्टंट’ करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें. गत सालों में इन उत्सवों के दौरान कई युवाओं के इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और अन्य इलाकों में आकर मोटरसाइकिल और यहां तक तीन पहिया और चार पहिया वाहनों से खतरनाक ‘स्टंट’ (खतरनाक करतब) करने के मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें– Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा, जेल में भागवत गीता पढ़ेंगे, विपश्यना की भी मिली इजाजतb

ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि अहम स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती और कानून का सख्ती से अनुपालन कराने की वजह से इस साल होली पर जानलेवा दुर्घटनाओं की संख्या कम रही. उन्होंने बताया कि पिछले साल 9 मामलों के मुकाबले इस साल केवल पांच जानलेवा हादसे दर्ज किए गए. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 759 यातायात पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम पूरे शहर में शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात की गई थी.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शब-ए-बारात के दिन यातायात पुलिस ने कुल 908 चालान काटे, जिनमें से 70 शराब पीकर वाहन चलाने, 109 दुपहिया पर तीन लोगों के सवार होने, 438 चालान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, 42 चालान रंगीन शीशे होने और 227 चालान अन्य उल्लंघनों के मामले में काटे गए.

ये भी पढ़ें– होली के बाद घूमिये ये 3 जगहें, अभी से बना लीजिए प्लान, टूरिस्टों के बीच हैं लोकप्रिय

आंकड़ों के मुताबिक होली को कुल 7,643 चालान काटे गए जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 559 चालान, दुपहिया वाहन पर तीन लोगों की सवारी के मामले में 698 चालान, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने के मामले में 3,410 चालान, बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने के मामले में 312 चालान, वाहन का शीशा रंगने के मामले में 215 चालान और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 2,449 चालान काटे गए.

ये भी पढ़ें– चाणक्य नीति: पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर करती हैं ये दो आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top