राष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है. क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी ईंधन की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद आज क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें– मार्केट में फिर Campa Cola का धमाल, रिलायंस ने लॉन्च किए तीन फ्लेवर, पेप्सी-कोका कोला से मुकाबला
अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद क्रूड ऑयल के रेट में इजाफा देखने को मिला. क्रूड ऑयल की कीमत 81 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 82.78 डॉलर पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं कि अतंराष्ट्रीय बाजार में इस उतार-चढ़ाव का राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या बदलाव आया है.
राष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. आज 11 मार्च को भी भी देश में ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित हैं. हालांकि, राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आइये जानते हैं, कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या अपडेट है.
ये भी पढ़ें– सीनियर सिटीजन के लिए जबरदस्त ऑफर, FD पर उठाएं 8.85% ब्याज का फायदा, 31 मार्च है आखिरी तारीख
दिल्ली-NCR में तेल की कीमत
शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर
दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
नोएडा 96.79 रुपये 89.96 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
ये भी पढ़ें– Canara Bank latest lending rates 2023: इस सरकारी बैंक का कर्ज महंगा हुआ, जानिए अब कितना लगेगा ब्याज
प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज, 11 मार्च को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन से बेहतर है गोल्ड लोन, अभी लेना है तो करें इन 5 बैंकों से संपर्क, सस्ता दे रहे हैं Gold Loan
22 मई 2022 पेट्रोल डीजल की कीमतों में नहीं आया बदला
व बता दें सुबह 6 बजे हर दिन ईंधन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम बढ़ जाते हैं. 22 मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं.
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें– 5 काम आपको डाल सकते हैं परेशानी में! आम आदमी से लेकर खास तक, सभी को करना है जरूरी, 31-03-2023 है डेडलाइन