All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Axis बैंक के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, FD पर होगा पहले से ज्यादा मुनाफा, चेक करें ब्याज दरें

Axis Bank FD Rates: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं बैंक ने कितने पीरियड की FD पर कितना ब्याज बढ़ाया है.

नई दिल्ली. आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने लोन पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. वहीं, कुछ ऐसे भी बैंक हैं जिन्होंने रेपो रेट बढ़ने के बाद भी अपने ग्राहकों को राहत दी है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक की नई दरें 10 मार्च, 2023  से लागू हो हो गई हैं.

ये भी पढ़ेंकाश! ना डूबे ये बैंक वरना खराब होंगे हालात! निगरानी में अरबों की जमा पूंजी, गहराने लगा 2008 जैसा खतरा

एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 13 महीने और दो साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 40 बेसिस प्वाइंट यानी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक ने इस पर ब्याज 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7.15 फीसदी कर दिया है. 2 साल से 30 महीने तक की एफडी पर बैंक सबसे ज्यादा 7.26 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

Axis बैंक की एफडी दरें-
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 फीसदी
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 फीसदी
61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 4.50 फीसदी
3 महीने से 4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 फीसदी
4 महीने से 5 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 फीसदी
5 महीने से 6 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 फीसदी
6 महीने से 7 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 फीसदी
7 महीने से 8 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 फीसदी
8 महीने से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 फीसदी
9 महीने से 10 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
10 महीने से 11 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
11 महीने से 11 महीने 25 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
11 माह 25 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए 6.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
1 साल से 1 साल 4 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी
1 साल 5 दिन से 1 साल 11 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी

ये भी पढ़ेंस्मॉल फाइनेंस vs कमर्शियल बैंक: कैसे हैं ये अलग, कहां ज्यादा सेफ है आपका पैसा, कौन देगा जल्दी लोन?
1 साल 11 दिन से 1 साल 24 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी
1 साल 25 दिन से 13 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.10 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.85 फीसदी
13 महीने से 14 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
14 महीने से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
15 महीने से 16 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
16 महीने से 17 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
17 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
18 महीने से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
2 साल से 30 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.26 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 8.01 फीसदी
30 महीने से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
5 साल से 10 साल: आम जनता के लिए 7.00 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी

लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी
बता दें कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते 8 फरवरी को लगातार छठीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. मौद्रिक नीति बैठक के बाद उन्‍होंने कहा था कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top