All for Joomla All for Webmasters
खेल

WTC Final 2023 में जीत के सारे समीकरण भारत के पक्ष में, ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेने का मौका

WTC Final 2023: भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही 7 जून को ओवल में होगा. भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेने उतरेगी.

नई दिल्ली. डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर अगर मगर की सारी बातें खत्म हुईं. अब एक ही फैक्ट है और वह यह कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है. अहमदाबाद टेस्ट से पहले तक डब्ल्यूटीसी फाइनल की इस रेस में भारत के साथ श्रीलंका की टीम थी. श्रीलंका के सामने न्यूजीलैंड को हराने का नामुमकिन सा लक्ष्य था. न्यूजीलैंड को उसके घर में वॉइटवॉश करने का लक्ष्य. जो श्रीलंका कभी नहीं कर पाया, उससे उसी काम की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंविराट कोहली ने अहमदाबाद में लूट ली महफिल, बीमारी में भी की बैटिंग, टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर लिया दम

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. उसने 68.52 अंक के साथ फाइनल में प्रवेश किया. भारत 60.29 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहा.

यह दूसरा मौका है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में भी फाइनल में पहुंची थी. तब उसका खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

न्यूजीलैंड ने भले ही पहली बार भारत को खिताब से महरूम कर दिया हो, लेकिन इसके बाद उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में सिर्फ 3 मैच जीत सकी और 8 टीमों के पॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर रही.

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: वनडे में पहली बार टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मिली जिम्मेदारी

दूसरी ओर, भारत की बात करें तो उसने अपने 18 में से 10 मैच जीते. चैंपियनशिप के पूरे सीजन में भारत से ज्यादा मैच किसी टीम ने नहीं जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से एक मैच कम जीता है. हालांकि, वह भारत से 2 मैच कम हारने के कारण पॉइंट टेबल में नंबर-1 रहा.

7 जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की बात करें तो यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले सिर्फ एक बार 2003 में दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टकराई थीं. वह वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हरा दिया था. अब जून में भारत के पास 2003 की उस हार का बदला लेने का मौका होगा.

भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में इस बार खिताबी दावेदार के तौर भी उतरेगा. क्योंकि मोमेंटम उसके पास है. भारत ने कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया. रोहित शर्मा की टीम ने अब घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमारे पास है और अगर भारतीय टीम अपने रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन करती है तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ट्रॉफी भी हमारे ही पास होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top