All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

आपका रिश्ता कितना मजबूत है? इन 4 बातों से लगाएं पता, कमियों को कर पाएंगे दूर

Signs Of strong Relationship : कई बार लोग रिश्‍तों में बंध तो जाते हैं लेकिन उन्‍हें यह पता नहीं चलता कि उनके बीच का रिश्‍ता मजबूत है भी या नहीं. आइए जानते हैं कि आप अपने रिश्‍ते की मजबूती की पहचान किस तरह कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Thursday Remedies: गुरुवार को जिसने कर लिया ये काम, उसके बन जाएंगे सारे बिगड़े काम; ‘गुरु’ मजबूत करने का अचूक उपाय

Signs Of Strong Relationship: प्‍यार हुआ और बाद में शादी भी की, लेकिन कुछ कपल्‍स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कहीं उनके बीच का रिश्‍ता टूट ना जाए. इस डर के साये में रिश्‍तों में शक गहराता है और मजबूत से मजबूत रिश्‍ते भी खोखले हो जाते हैं. खासतौर पर जब शादी के बाद समय बीतता जाता है और  रिश्‍तों की गरमाहट में कमी आती है तो कपल्‍स इनसिक्योर फील करने लगते हैं और उन्‍हें अपने बीच के रिश्‍तों को लेकर कई तरह का डर सताने लगता है. यह डर होता है मजबूत रिश्‍ते के टूट जाने का. अगर आपको भी अपने बीच के रिश्‍तों की मजबूती को समझने या पहचानने में दिक्‍कत आ रही है तो आप इन 4 बातों की मदद से यह पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैस

ये भी पढ़ें– आज का पंचांग, 15 March 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है शीतला अष्टमी

रिश्‍ते की मजबूती को इस तरह पहचानें

इज्‍जत देना
आप खुद से यह सवाल पूछ सकते हैं कि आपके मन में पार्टनर के लिए कितना इज्‍जत है. आप एक दूसरे की बात कितना समझते हैं. अगर आपको यह लगता है कि आप एक दूसरे की इज्‍जत करते हैं तो यह बताता है कि आपके बीच का रिश्‍ता मजबूत है.

विश्‍वास करना
विश्‍वास किसी भी रिश्‍ते की नींव है. यह सवाल भी आप खुद से पूछ सकते हैं कि आप उन पर कितना भरोसा करते हैं. कहीं आपके बीच शक जैसी कोई बात तो नहीं, अगर जवाब है ‘नहीं’, तो इसका मतलब भी हुआ कि आप का रिश्‍ता मजबूत है.

ये भी पढ़ें– Hanuman chalisa: हनुमान चालीसा के इन चौपाई में छिपा है सभी कष्टों का निवारण, इस तरह पढ़े

एक दूसरे का साथ
अगर आपका पार्टनर हर मौके पर आपका साथ देता है और दूसरों के सामने आप पर किसी बात को लेकर आरोप नहीं लगता तो यह भी बताता है कि आपके बीच अच्‍छी अंडरस्‍टैंडिंग है जो मजबूत रिश्‍ते की निशानी होती है.

करीब होना
अगर आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर से 1 सप्‍ताह से अधिक दूर नहीं रह पाते या आपका पार्टनर भी एक सप्‍ताह से अधिक आपसे दूर नहीं रह पाता है तो यह बताता है कि आपके बीच का रिश्‍ता काफी मजबूत है और आपके बीच बहुत अधिक प्‍यार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top