All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

पलक झपकते ही बदल जाता है पीपल के पत्ते का रूप, जानें कैसा अनोखा है यह कलाकार

Barmer News: राजस्‍थान के बाड़मेर में इन दिनों पीपल के पत्तों पर कारीगरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल जिले के गांव पनोणियो का तला तारातरा के रहने दीपाराम जांगिड़ पीपल के पत्ते पर नायाब कलाकारी करते हैं.

ये भी पढ़ें– ‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, तर्क- आदमी भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार

बाड़मेर. कागज के पन्नों पर भी किसी व्यक्ति का हूबहू चेहरा बनाने में आर्टिस्ट के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि क्या पेड़ के पत्तों पर किसी की तस्वीर बनाई जा सकती है? आपने सही सुना है. राजस्‍थान के बाड़मेर में इन दिनों पीपल के पत्ते पर कारीगरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल पनोणियो का तला तारातरा के दीपाराम जांगिड़ पीपल के पतों पर नायाब कलाकारी करते हैं.

ये भी पढ़ें– फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, गगनयान के मानव मिशन की सरकार ने बताई तारीख

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और कवि कुमार विश्वास जैसी हस्तियों की तस्वीर पेड़ के छोटे से पत्तों पर दिख रही हैं. दरअसल इन शख्सियतों को बाड़मेर का युवा अपने हुनर के दम पर छोटी से छोटी पत्तियों पर न केवल उकेर रहा है बल्कि उनको जीवंतता देकर कला और पोट्रेट की दुनिया में अपना नाम भी कमा रहा है.

ये भी पढ़ें– Mobile Number: सरकार लाई बड़ा नियम, अब बंद हो जाएंगे ये 10 डिजिट वाले नंबर, इन पर लटकी तलवार!

बाड़मेर जिले के छोटे से गांव पनोणियो का तला तारातरा के दीपाराम जांगिड़ पेशे से शिक्षक हैं. उन्‍होंने सर्जिकल कटर व ब्लेड की सहायता से पीपल के पतों पर नायाब चित्र उकेर हैं. जबकि वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर और कवि कुमार विश्वास की तस्‍वीर ने इस युवा को खूब तारीफ दिलाई है.

ये भी पढ़ें– Thursday Remedies: गुरुवार को जिसने कर लिया ये काम, उसके बन जाएंगे सारे बिगड़े काम; ‘गुरु’ मजबूत करने का अचूक उपाय

दरअसल 18 से 20 मार्च तक सीमांत बाड़मेर जिले में थार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर आर्टिस्ट दीपाराम जांगिड़ ने पीपल के पत्ते पर ‘थाने उडीके बाड़मेर’ और ‘थार महोत्सव 18 से 20 मार्च’ की तस्‍वीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसके बाद से ही दीपाराम काफी चर्चाओं है. उनके द्वारा पीपल के पत्ते पर बनाई गई पेंटिंग को खूब सराहा गया है.

ये भी पढ़ें– आज का पंचांग, 15 March 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है शीतला अष्टमी

ये भी पढ़ें– Hanuman chalisa: हनुमान चालीसा के इन चौपाई में छिपा है सभी कष्टों का निवारण, इस तरह पढ़े

बता दें कि दीपाराम द्वारा बाड़मेर के थार महोत्सव को लेकर पीपल के पत्ते पर बनाए गए निमंत्रण पत्र को न केवल सराहा गया है बल्कि यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपाराम बताते हैं कि उन्होंने यूट्यूब से देखकर पीपल के पत्ते पर बारीक कारीगरी करना सीखा है. उन्हें अब एक तस्वीर को बनाने में महज 1 घण्टा लगता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top