All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचेगा धाकड़ कप्तान, ऑस्ट्रेलिया से है फाइनल जंग, निशाने पर 8वीं सीरीज

virat-kohli

MS Dhoni to attend IND v AUS 3rd ODI At M. A. Chidambaram Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच बुधवार (22 मार्च) को खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जो टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज उसी के नाम हो जाएगी. फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. निर्णायक वनडे में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्टेडियम में मौजूद होंगे. चेपॉक में भारतीय टीम मेहमान कंगारुओं के खिलाफ 6 साल बाद वनडे में भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें– Income Tax : टैक्‍स बचाने के लिए लगाना है रेंट एग्रीमेंट, 5 बातों को बांध लें गांठ, वरना जुर्माना भी लगेगा और पैसे भी भरेंगे

आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज यानी मंगलवार को भी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से ट्रेनिंग सेशन में मुलाकात करेंगे. विशाखापत्तन वनडे में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम पलटवार के मूड में है. निर्णायक वनडे से पहले धोनी से मिलना टीम के इंडिया के लिए टॉनिक का काम करेगा. (AFP)

भारतीय टीम की नजरें अपने घर पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जिस स्थिति में खड़ी है, महेंद्र सिंह धोनी को पहले कई बार इससे दो चार होना पड़ा है. धोनी को यह बात अच्छी तरह पता है कि दबाव की स्थिति में किस तरह से अच्छा प्रदर्शन करना होता है. रोहित शर्मा धोनी से गुरु मंऋ लेकर निर्णायक मुकाबले में उतरेंगे. (AP)

ये भी पढ़ें– मौत के बाद आधार, PAN, DL, Passport का क्‍या होता है? इसे सरेंडर करना चाहिए या नहीं, नॉमिनी पर क्‍या असर?

भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार आठवीं सीरीज जीतने उतरेगी. दोनों टीमें पिछली बार साल 2019 में वनडे सीरीज में आमने सामने थीं. तब कंगारुओं ने भारत को 3-2 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था. उसके बाद से भारत ने लगातार 7 सीरीज जीती है. इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज कोरोना महामारी की वजह से पूरा नहीं हो सका था.(Indiancricketteam/insta)

भारत ने चेन्नई में अभी तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जहां उसे 7 में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में टीम इंडिया को हार नसीब हुई है. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में वनडे खेला था जहां उसे हार मिली थी. (AP)

ये भी पढ़ें– BoB FDs rates 2023: ग्राहकों को ज्‍यादा फायदा, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से ₹2.12 लाख कमाई

चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए ओवरऑल मैच की बात करें तो यहां टॉस जीतने वाली टीम 15 बार बाजी मारने में सफल रही है जबकि हारने वाली टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. (BCCI)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top