All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

World TB Day 2023: सर्दी-खांसी हुई है या टीबी कैसे पहचानें? जानें बचाव के घरेलू उपाय

World Tuberculosis Day 2023: सर्दी-खांसी बेहद सामान्य चीज मानी जाती है लेकिन जब यह काफी दिन तक ठीक न हो तो डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें5 उपाय, जिनकी मदद से आप अपनी हार्ट हेल्थ में सुधार कर सकते हैं, इनसे मजबूत रहेगा दिल

सर्दी-खांसी हुई है या टीबी कैसे पहचानें

आज वर्ल्ड टीबी डे world tuberculosis day मनाया जा रहा है. सर्दीखांसी बेहद सामान्य चीज मानी जाती है लेकिन जब यह काफी दिन तक ठीक न हो तो डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए. आइए जानते हैं सर्दीखांसी हुई है या टीवी कैसे पहचाने.

सर्दी-खांसी के लक्षण

सर्दीखांसी बेहद सामान्य चीज मानी जाती है. सामान्य सर्दीखांसी एक सप्ताह तक ठीक हो जाती है. सर्दी के दौरान गले में खरांस रहती है और नाक भी बहती है. यह बिना दवा लिए भी करीब एक सप्ताह में ठीक हो जाता है.

ये भी पढ़ें– 6जी ला रही भारत सरकार, 5जी से 100 गुना तेज होगा इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी 100 फिल्‍में

टीबी-के लक्षण

जब किसी को खांसी लंबे समय आए और दवा लेने के बाद भी ठीक न हो तो यह टीबी का लक्षण हो सकता है. टीबी के दौरान खांसी लगातार बढ़ती है.

टीबी-के लक्षण

टीबी में रात में बुखार आता है. भूख कम लगती है. रात में इतना पसीना आता है कि कपड़े तक गीले हो जाते हैं. वजन भी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें– Hindenburg Research का एक और धमाका, जैक डोर्सी की पेमेंट कंपनी Block Inc पर फ्रॉड का बड़ा आरोप

टीबी-के लक्षण

टीबी में थूकने के दौरान कफ या मवाद जैसा आता है. खून भी कई आ जाता है.टीबी ज्यादातर बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है.

ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy A54, Galaxy A34 की पहली सेल आज से शुरू, मिल रहा जबरदस्त ऑफर

टीबी-से बचाव के घरेलू उपाय

टीबी होने पर डॉक्टर के परामर्श के अनुसार, दवाएं लीजिए. इसके अलावा आप केले, लहसुन, संतरा, ग्रीन टी, सीताफल, अखरोट, सहजन, आंवला और काली मिर्च का भी सेवन कर सकते हैं. इससे रोग प्रतिरोधक्ष क्षमता बढ़ती है और बीमारी जल्दी से ठीक हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top