All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया

metro

Vande Bharat Train Ajmer-Jaipur-Delhi: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वंदे भारत ट्रेन राजस्थान पहुंच गई है. यहां ट्रेन को पूरी तरह से तैयार करने के बाद मंगलवार से इसका ट्रॉयल शुरू किया जाएगा. उसके बाद अप्रेल के पहले सप्ताह में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. जानें क्या होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया और शेड्यूल.

ये भी पढ़ें– आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क केस में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत 12 के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट, बड़ा खुलासा

जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों के सपनों की ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Train) आखिरकार अजमेर पहुंच गई है. इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली है. चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार से ट्रायल शुरू होगा. यह ट्रायल चार दिन तक चलेगा. उसके बाद उसे जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पिछले लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था. रेलवे ने इसका रूट और शेड्यूल सबकुछ तय कर दिया है. प्रस्तावित किराया भी सामने आ गया है. वंदे भारत ट्रेन अजमेर से शुरू होकर जयपुर से होते हुए दिल्ली (Ajmer-Jaipur-Delhi) जाएगी.

वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चेन्नई से निकल कर जयपुर को छूते हुए अजमेर पहुंची. वंदे भारत ट्रेन को फिलहाल अजमेर जंक्शन के यार्ड में खड़ा किया गया है. मंगलवार से पहले सभी इसमें सभी जरूरी एसेसरीज लगाई जाएंगी. मंगलवार से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसका ट्रायल 4 दिनों में पूरा होगा. उसके बाद इसके संचालन की तिथि सामने आएगी. इस ट्रेन का राजस्थान के वाशिंदों को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें– 1951 में एचजी मुदगल ने 5000 रुपए लेकर लोकसभा में पूछा सवाल, अयोग्य होने वाले पहले सांसद थे

ट्रेन अजमेर से 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी
वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा होगा. वंदे भारत का जयपुर से दिल्ली संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होगा. यह अजमेर से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी. उसके बाद दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी. शुरुआती दौर में इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा होगा. उसके इसके समय में जल्द ही कमी लाई जाएगी. बाद में करीब एक घंटा यह समयावधि कम हो जाएगी.

वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे
वंदे भारत ट्रेन जयपुर से वाया अलवर और गुड़गांव होकर चलेगी. इसमें कुल 16 डिब्बे होंगे. वंदे भारत में 12 चेयर कार, 2 एक्जक्यूटिव चेयर कार और 2 ड्राईविंग ट्रेलिंग कोच होंगे. इसमें एक साथ 1200 यात्री सफर कर सकेंगे. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशंडर होगी. वंदे भारत में आईआरसीटीसी खाना परोसेगा. लेकिन यह खाना शताब्दी की कीमत पर ही मिलेगा. ट्रायल के दौरान भी यह ट्रेन मंगलवार को जयपुर से गुजरेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top