All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

भारत में बैठे करें अमेरिकी शेयरों में निवेश, होगी तगड़ी कमाई, ये है पूरा प्रोसेस

अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह जानना फायदेमंद हो सकता है कि आप भारत में बैठे अमेरिकी शेयरों में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको अमेरिकी ब्रोकर के साथ मिलकर एकाउंट ओपन करना होगा. इसके बाद आप आसानी से अमेरिकी स्टॉक में निवेश शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIPO: 3 अप्रैल को खुलेगा Avalon Technologies का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

नई दिल्ली. कम समय में अपनी पूंजी को कई गुना बढ़ाने के लिए लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको मार्केट की अच्छी समझ होना जरूरी है क्योंकि इसमें आपको फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो और ज्यादा रिटर्न पाने के लिए कोशिश तो करते ही होंगे. बता दें कि ज्यादा रिटर्न के लिए आप भारत के अलावा दुनिया के बड़े स्टॉक मार्केट में यहां बैठे भी निवेश कर सकते हैं.

भारत में निवेशकों को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए. इससे आपके पैसे डूबने का खतरा कम रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. लेकिन मार्केट को अच्छी तरह से समझ लेने के बाद आप शॉर्ट टर्म के लिए भी दांव लगा सकते हैं. इससे आपको कई बार तगड़ा फायदा मिल जाता है. आज हम आपको भारत में बैठे अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने का तरीका बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Stock Market: शेयर बाजार में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए खुशखबरी, NSE ने 1 अप्रैल से बदला यह न‍ियम

अमेरिकी स्टॉक में कर सकते हैं निवेश
स्टॉक मार्केट की इनोवेटिव सर्विसेज की वजह से अब भारतीय निवेशक भी इंटरनेशनल ब्रोकरेज अकाउंट ओपन सकते हैं और फिर विदेशी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. विदेश में ब्रोकरेज अकाउंट होने पर आप ग्लोबल स्टॉक, ईटीएफ या फंड खरीद सकते हैं. बता दें कि आप भारतीय ब्रोकरेज हाउस का उपयोग करके आसानी से अमेरिकी ब्रोकर के साथ अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करके ओपन करें अकाउंट
अमेरिकी ब्रोकर के साथ अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सिर्फ स्कैन किए गए डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसे आप आसानी से ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं. आप अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदने के लिए छोटी राशि का निवेश करके शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आप मिनिमम बैलेंस की चिंता किए बिना खुलकर निवेश कर सकते हैं. बता दें कि इसमें जीरो सब्सक्रिप्शन प्लान और जीरो ब्रोकरेज प्लान भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– Multibagger Stock: सवा रुपये वाले शेयर ने मचाई धूम, एक लाख को बना द‍िया ढाई करोड़; न‍िवेशक खुशी से झूमे

आपके अकाउंट को मिलेगी पूरी सिक्योरिटी
अमेरिकी स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले कस्टमर्स को निवेश संरक्षण परिषद बीमा (SIPC इंश्योरेंस) की सिक्योरिटी मिलती है. बता दें कि कस्टमर्स की सहमति के बिना उनके अकाउंट में रखी गई सिक्योरिटीज का किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसमें आपको 5 लाख अमेरिकी डॉलर तक का इंश्योरेंस भी मिलता है. हालांकि, इसमें शेयर मार्केट में होने वाला नुकसान शामिल नहीं है. बता दें कि यहां भी निवेश करने में बाकी स्टॉक मार्केट की तरह ही जोखिम होता है. इसमें निवेश करने या नहीं करने का फैसला पूरी तरह आपका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top