All for Joomla All for Webmasters
खेल

कोई नहीं है टक्कर में, पंड्या की गुजरात टाइटंस फिर बन सकती है चैंपियन, 3 गुना बढ़ गई टीम की ताकत

गुजरात टाइटंस पिछले IPL से भी बेहतर नजर आ रही है. कप्तान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे. टीम को 2 और खिलाड़ियों ने बीते 1 साल में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में ये टीम आईपीएल 2022 का करिश्मा इस बार भी दोहरा सकती है.

नई दिल्ली. IPL 2023 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस बार भी हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है. टीम के अहम खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल से अबतक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वहीं, जिन नए खिलाड़ियों को टीम ने जोड़ा है, वो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में दम दिखाने के बाद आईपीएल 2023 में उतरेंगे. यही कारण है कि इस बार भी गुजरात अपना खिताब बचाने के लिए तैयार नजर आ रही.

ये भी पढ़ेंरोहित क्रिकेट के लिए पिता से रहे दूर, किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा, बचपन के दोस्त ने सुनाई संघर्ष की कहानी

गुजरात टाइटंस में बेन स्टोक्स, सैम करेन जैसे बड़े नाम नहीं हैं. लेकिन, टीम के पास टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट हैं, जो इस सीजन में भी धमाल मचा सकते हैं. पिछले सीजन के बाद से टीम की ताकत तीन गुना बढ़ गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि बतौर कप्तान हार्दिक का अनुभव बढ़ गया है. बीते 1 साल में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है. दूसरा बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल का कद बीते कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है और राशिद खान को कैसे भूला जा सकता है. उन्होंने इसी महीने लाहौर कलंदर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है. यानी गुजरात टाइटंस की खिताब जीतने की तैयारी पक्की है.

हार्दिक का बतौर कप्तान अनुभव बढ़ा
हार्दिक पंड्या ने पिछले आईपीएल में पहली बार कप्तानी की थी और डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया था. इसके बाद से उनका खेल निखरता ही गया है. उन्हें भारतीय टी20 टीम की भी कप्तानी सौंपी गई. हार्दिक की अगुआई में भारत ने इस साल घरेलू टी20 सीरीज में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. अबतक 11 टी20 में उन्होंने कप्तानी की है. इसमें से भारत 8 जीता है. कप्तान बनने के बाद से उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी काफी बेहतर हुई है. वो नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अब हार्दिक इनस्विंग गेंदों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे. बीते 12 महीने में हार्दिक ने 33 इंटरनेशनल टी20 में 718 रन बनाने के साथ ही 27 विकेट भी लिए हैं. यानी वो हर डिपार्टमेंट में हिट और फिट हैं.

ये भी पढ़ेंIPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’

शुभमन गिल ने भी बढ़ाई गुजरात की ताकत
बीते 1 साल में अगर किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपने खेल से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो शुभमन गिल हैं. वनडे में रनों का अंबार लगाने के बाद गिल इंटरनेशनल टी20 में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने इसी साल ही टी20 डेब्यू किया है. गिल ने अबतक खेले 6 टी20 में 40 की औसत से 202 रन ठोके हैं. 6 मैच में ही वो टी20 का अपना पहला शतक ठोक चुके हैं.

राशिद खान ने हाल ही में पीएसएल जीता है
राशिद खान की गिनती टी20 के धाकड़ खिलाड़ियों में होती है. वो मैच विनर खिलाड़ी हैं. वो आईपीएल 2023 में अच्छे फॉर्म के साथ उतरेंगे. उन्होंने 12 दिन पहले ही लाहौर कलंदर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है. वो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. राशिद ने 11 मैच में 6.53 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट झटके थे.

ऐसे में जब टीम का कप्तान फॉर्म में हैं और दो अहम खिलाड़ी भी चमक बिखेर रहे तो फिर गुजरात टाइटंस का दूसरा बार आईपीएल चैंपियन बनना कोई मुश्किल काम नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top