All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिलाएंगे 5 फूड्स ! हार्ट डिजीज का खतरा भी होगा कम, शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे

Best Foods To Lower Cholesterol: साबुत अनाज को कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके अलावा अलसी के बीजों का सेवन करने से भी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत मिल सकती है. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करके आप हार्ट हेल्थ को भी बूस्ट कर सकते हैं.

Foods That Reduce Bad Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल की समस्या को खान-पान के जरिए काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की प्रमुख वजह घंटों एक जगह बैठे रहने वाली लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान होता है. शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है. एक गुड कोलेस्ट्रॉल है, जिसे हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन (HDL) कहा जाता है. दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल होता है, जिसे लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LDL) कहा जाता है. शरीर में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 100 mg/dL से कम हो, तो इसे नॉर्मल माना जाता है. इससे ज्यादा होने पर यह खून की नसों में जमने लगता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा पैदा कर देता है.

ये भी पढ़ें कब्ज की समस्या हो या गठिया, कैस्टर ऑयल से दूर होगी प्रॉब्लम, सुंदरता भी बढ़ाता है अरंडी का तेल

अगर आप अपनी डाइट को हेल्दी बना लें, तो शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल पिघलकर बाहर निकल जाएगा. इससे आपकी हार्ट हेल्थ को मजबूती मिलेगी और इम्यूनिटी भी बूस्ट हो जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन से फूड्स खाने से कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आज आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के दुश्मन बनकर उसे शरीर से बाहर निकाल देंगे और आपकी हेल्थ बेहतर हो जाएगी. इन फूड्स का सेवन करने से आप लंबे समय तक फिट और तंदुरुस्त रह सकते हैं.

इन फूड्स से होगा कोलेस्ट्रॉल का सफाया

– क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए फलों का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है. सेब, केला, नाशपाती, जामुन, अनार और स्ट्रॉबेरी में भरपूर मात्रा में सॉल्यूबल फाइबर होता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ेंCovid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 1,573 नए केस; एक्टिव केस में भी इजाफा

– कोलेस्ट्रॉल कम करने में सब्जियां भी काफी मददगार साबित हो सकती हैं. ब्रोकली, फूलगोभी टमाटर, मिर्च, अजवाइन, गाजर, पत्तेदार साग और प्याज का सेवन करने से भी कोलेस्ट्रॉल को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. इन सब्जियों में फाइबर व प्रोटीन होता है, जो ट्राइग्लिसराइड्स को भी कम करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top