All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Holiday: महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में रहेगा अवकाश, जानें- अप्रैल में और कब बाजार में रहेगी छुट्टी?

stock_market

Share Market Holiday: महावीर जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. साथ ही अप्रैल में बाजार में आगे भी दो दिन अवकाश रहेगा. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है और 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर जयंती पर भी बाजार में कामकाज नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंShort Term Investment: बाजार में 1 महीने के लिए लगाएं पैसे, मिल सकता है 17% तक, ये शेयर चार्ट पर हैं मजबूत

Share Market Holiday: देश भर में मनाए जा रहे महावीर जयंती पर्व के कारण आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी. बीएसई (Bombay Stock Exchange) और एनएसई (National Stock Exchange) पर ट्रेडिंग मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के अवसर पर पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी.

जो लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आज शेयर बाजार खुला है या नहीं, उन्हें सूचित किया जाता है कि आज एनएसई और बीएसई पर कोई कारोबार नहीं होगा.

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2023 के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में आज कोई कार्रवाई नहीं होगी. करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रहेगी.

ये भी पढ़ेंRBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दर में इजाफा होने की उम्‍मीद

अप्रैल 2023 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, यह इस महीने का पहला शेयर बाजार अवकाश है. अप्रैल में दो और शेयर बाजार की छुट्टियां 7 अप्रैल और 14 अप्रैल को पड़ रही हैं.

7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा जबकि 14 अप्रैल 2023 को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के लिए शेयर बाजार बंद रहेगा.

इसके अतिरिक्त, शेयर बाजार एक्सचेंज भी सप्ताहांत, यानी शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं.

देश भर में मनाए जा रहे महावीर जयंती पर्व के कारण आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी. बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ेंSBI यूजर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, UPI-नेट बैंक‍िंग में द‍िक्‍कत से करोड़ों लोग परेशान

आने वाले महीनों में शेयर बाजार के अवकाश

1 मई को, बीएसई और एनएसई महाराष्ट्र दिवस के लिए बंद रहेंगे, जबकि जून में 28 को बकरीद समारोह के लिए व्यापार निलंबित रहेगा. जुलाई के महीने में कोई आधिकारिक अवकाश नहीं है.

15 अगस्त को व्यापार भी बंद रहेगा क्योंकि भारत ब्रिटिश शासन से आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा. शेयर बाजार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर अवकाश रहेगा. बाद में अक्टूबर में शेयर बाजार 24 अक्टूबर को दशहरा के लिए बंद हो जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top