All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Barmer Rape Case: 38 लाख रुपये मुआवजा और दो लोगों को नौकरी देने का वादा, तब हुआ मृतका का अंतिम संस्‍कार

Barmer News: बाड़मेर में बलात्कार कर जिंदा जलाने के मामले में मृतका के परिजनों और जिला प्रशसन के बीच आपसी सहमति बन गई, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. जिला प्रशासन से हुई बातचीत के आधार पर 38 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और नगर परिषद में दो लोगों को नौकरी देने पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

बाड़मेर. जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी गांव के पास विवाहिता से बलात्कार के बाद आग लगाने की घटना के बाद उपजे तनाव को देखते हुए बाड़मेर का जिला प्रशासन हरकत में आया और देर रात मृतका के परिजनों से बातचीत की गई. दो लोगों को नगर परिषद में नौकरी देने का वादा किया गया है. इसके बाद परिजनों ने शव उठाने की सहमति दी. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद मृतक महिलाका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे, ताकि माहौल को शांत रखा जा सके.

मृतका के परिजनों ने बताया कि 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई थी. देर रात को जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता के बाद 38 लाख रुपए की नगद सहायता व नगर परिषद में 2 लोगों को नौकरी देने पर सहमति बनी और हमने हमारी राजी खुशी से शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. परिजनों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

बालोतरा को बंद रखने किया था ऐलान
वहीं इस पूरे प्रकरण पर बने गतिरोध के बाद बालोतरा को बंद रखने की सर्वसमाज की घोषणा से जिला प्रशासन खासा परेशान व चिंतित हो गया था. उसके बाद रात को बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव व पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बालोतरा पहुंचकर देर रात आंदोलित परिवार और जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक कर सौहार्दपूर्ण माहौल में मांगों पर सहमति बनाई.

बातचीत के बाद बनी सहमति
बालोतरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और राजकीय सहायता के साथ नगर परिषद में नौकरी सहित जिस भी शर्तो के साथ वार्ता हुई वह सफल हुई है. इस पूरी बातचीत के बाद परिजनों ने शव उठाने पर सहमति दे दी, जिसके बाद मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर अब अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अब किसी तरीके का विवाद नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top