All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Car Buying: 50 हजार रुपये है सैलरी तो किस बजट की कार खरीदनी चाहिए? AI ने दिया परफेक्ट जवाब

Car Buying Guide: भारत में बहुत से लोग हैं जो हर महीने 50 हजार या उससे कम की मंथली सैलरी पाते हैं. इसलिए हमने यही सवाल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पूछा कि 50 हजार रुपये की सैलरी पाने वाले व्यक्ति को किस बजट की कार लेनी चाहिए.

Car Budget According to Salary: भारत में किसी के लिए भी कार खरीदना एक सपने को पूरे करने जैसा होता है. लेकिन जिस तेजी से कारों की कीमतों में इजाफा हो रहा है उसकी वजह से सस्ती से सस्ती कार भी आपको 4 से 5 लाख रुपये से कम में शायद ही मिले. ऐसे में यह तय करना सबसे जरूरी और सबसे पहला स्टेप होता है कि आपको किस बजट की गाड़ी खरीदनी है. 

ये भी पढ़ें:-क्रू मेंबर्स से की लड़ाई, यात्री को उतारने के लिए टेक ऑफ के बाद वापस लौटा लंदन जा रहा विमान

भारत में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो हर महीने मिलने वाली एक सैलरी पर अपना घर चलाते हैं. ऐसे में अगर एक सैलरीड पर्सन कार खरीदने की सोच रहा है, तो उसे अपनी हर महीने मिलने वाली सैलरी के मुताबिक ही कार का बजट बनाना चाहिए. भारत में बहुत से लोग हैं जो हर महीने 50 हजार या उससे कम की मंथली सैलरी पाते हैं. इसलिए हमने यही सवाल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पूछा कि 50 हजार रुपये की सैलरी पाने वाले व्यक्ति को किस बजट की कार लेनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें:-Karnataka Crime: हिंदू लड़की से बात कर रहा था मुस्लिम लड़का, अचानक भीड़ ने कर दी धुनाई और फिर…

50 हजार रुपये की सैलरी वाले व्यक्ति को किस बजट की कार खरीदनी चाहिए?
पॉपुलर प्लेटफॉर्म Chat GPT ने बताया, “यदि व्यक्ति अपनी 50 हजार रुपये की सैलरी का उपयोग करके एक कार खरीदना चाहता है, तो वह लगभग 5-6 लाख रुपये की कार खरीद सकता है. इसके अलावा, यदि वह कोई दूसरी कार खरीदना चाहता है जो इस बजट से थोड़ी ज्यादा होती है, तो वह लोन ले सकता है या फिर कोई दूसरी वित्तीय योजना चुन सकता है. हालांकि, उससे पहले उन्हें अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करनी चाहिए और अपनी खर्चों के आधार पर एक अच्छी निर्णय लेना चाहिए.”

इस नियम से करें कार की प्लानिंग
आपको सलाह दी जाती है कि नई कार का बजट एक फेमस वित्तीय नियम 20-4-10 के जरिए तय करें. इस नियम का मतलब है कि अपनी सैलरी के 20% डाउनपेमेंट के रूप में, लोन की अवधि अधिकतम 4 साल और ईएमआई की रकम सैलरी के 10% से ज्यादा न हो. 

ये भी पढ़ें:-चढ़ते बाजार में कमाई के लिए चार एक्सपर्ट्स ने इन चार स्टॉक्स में बनाई ट्रेडिंग रणनीति, जानें शेयर्स के नाम

इस बजट में कौन-सी कार आती हैं?
1. Maruti Suzuki Alto K10- कीमत 4 लाख रुपये से शुरू
2. Maruti Suzuki S-Presso- कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
3. Maruti Suzuki Wagon R- कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
4. Tata Tiago- कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू
5. Tata Punch- कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
6. Maruti Suzuki Celerio- कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू
7. Maruti Suzuki Ignis- कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू
8. Hyundai Grand i10 Nios- कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू
9. Renault KWID- कीमत 4.7 लाख रुपये से शुरू

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top