All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Mercedes-AMG की सबसे पावरफुल कार लॉन्च, 2.9 सेकेंड्स में 100kmph रफ्तार, जानें कीमत

Mercedes-AMG most powerful car: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल AMG कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने Mercedes-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस फोर-डोर कूप लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹3.3 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू है.

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल AMG कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने Mercedes-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस फोर-डोर कूप लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹3.3 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू है. इसमें नए बंपर, अलॉय व्हील्स, नया एग्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट समेत छोटे डिजाइन रिविजन के साथ आती है. खास बात है कि यह कंपनी की एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है.  

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

इंजन और पावर

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है. इसके साथ एक 6.1kWh की इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है, जो मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों से प्रेरित है. V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का संयुक्त आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क है. कार की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटे की है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पा लेती है. 

ये भी पढ़ें:– फैजाबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद ही नहीं, बदल चुके हैं कई रेलवे स्टेशनों के नाम, कन्फ्यूज़ियाने की नहीं जरूरत

ऐसे हैं फीचर्स
इस 4-डोर परफॉरमेंस कूप के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा इंसर्ट्स के साथ एएमजी ट्रीटमेंट मिलता है. आपको शॉर्टकट डायल के साथ AMG मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है. एएमजी जीटी एस ई परफॉर्मेंस में 12.4 इंच की दो स्क्रीन हैं जिनमें से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है. 

ये भी पढ़ें– महज 999 रुपये में मिल रहा Realme का 26 हजार वाला धाकड़ स्मार्टफोन! खरीदने के लिए लगी है लंबी लाइन

कार में एएमजी डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं, जबकि चार अलग-अलग रिकवरी मोड हैं जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर सिलेक्ट किया जा सकता है. चार दरवाजों वाली इस कूपे में साउंड बढ़ाने या सेंटर कंसोल या स्टीयरिंग व्हील के जरिए इसे कम करने के लिए टॉगल भी दिया गया है. इस कार में पहली बार प्योर ईवी मोड भी मिलता है, जो आपको 13 किमी तक सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव करने की सुविधा देता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top