All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये सिंगापुर और मलेशिया, जानिये डिटेल

IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. यात्रा की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी.

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने टूरिस्टों के लिए सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत मई में होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज की यात्रा कोलकाता से होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट मोड में यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत 26 मई को होगी. आइये इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें– आपकी फेवरेट स्कीम में अब 5 महीने पहले ही पैसा हो जाएगा डबल, जानें ले नए नियम, रहेंगे फायदे में

6 दिन का है IRCTC का यह टूर पैकेज

IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. यात्रा की शुरुआत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी. टूरिस्ट सिंगापुर शहर का सफर करेंगे और नाइट सफारी का आनंद लेंगे. साथ ही यहां भारतीय रेस्तरां में डिनर करेंगे. दूसरे दिन टूरिस्ट गार्डन बाई द बे घूमेंगे. जहां टूरिस्ट लंच भारतीय रेस्तरां में करेंगे और उसके बाद सेनतोसा घूमेंगे. यात्रा के तीसरे दिन टूरिस्ट यूनिवर्सल स्टूडियो की सैर करेंगे.इस टूर पैकेज में यात्रियों के लंच और डिनर की व्यवस्था भारतीय रेस्टोरेंट में की गई है.

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्री चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद मलेशिया के लिए रवाना होंगे. जहां सैलानी कुआलालंपुर घूमेंगे और पांचवें दिन यहां के अलग-अलग पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे. यहां भी टूरिस्टों के लंच और डिनर की व्यवस्था भारतीय रेस्टोरेंट में होगी. यात्रा के आखिरी दिन टूरिस्ट कुआलालंपुर एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें:– Post Office की इस योजना में मिल रहा Bank FD से बेहतर ब्याज, निवेश के साथ उठाएं टैक्स बचत का भी फायदाb

टूर पैकेज का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 1,20,450 रुपये का किराया देना होगा. वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति 1,00,450 रुपये का किराया देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 1,00,450 रुपये का किराया देना होगा.अगर आपके साथ बच्चा है तो आपको 88,950 रुपये अलग से देने होंगे. टूरिस्ट IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं. साथ ही इस टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी 8595904072, 8595938067, 8595904079, 8595904077 पर कॉल कर ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top