All for Joomla All for Webmasters
खेल

सचिन तेंदुलकर क्यों अर्जुन के डेब्यू पर रोने लगे? वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज का खुलासा, सहवाग ने कहा- यह तो सिर्फ…

Arjun Tendulkar And Sachin Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले दिनों आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से डेब्यू किया. अब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला विकेट भी चटकाया. यह उनका टी20 लीग के इतिहास का पहला विकेट है. उनके पिता सचिन तेंदुलकर बेटे के डेब्यू के दौरान काफी इमोशनल हो गए थे. अब इस बात का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 16 अप्रैल को आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरे. मुंबई इंडियंस से खेल रहे 23 साल के अर्जुन ने मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए. 18 अप्रैल को उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल का पहला विकेट भी लिया. अर्जुन जिन 2 मैच में उतरे, उनमें मुंबई को जीत मिली है. इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. भारत के पूर्व आक्रामक बैटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अर्जुन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

अर्जुन तेंदुलकर ने केकेआर के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू किया. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे इयान बिशप ने कहा, फ्लोर मैनेजर ने सचिन से बात की थी. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. सचिन ने उनसे कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि अर्जुन अब आईपीएल में खेल रहा है. सचिन की आंखों में आंसू थे और उन्होंने कहा आप जानते हैं कि जब मैंने आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी की थी, तो मेरे पहले ओवर में 5 रन बने थे. अब अर्जुन के पहले ओवर में भी 5 रन बने. सचिन के दिमाग में बस यही बात चल रही थी.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

भुवनेश्वर का विकेट मिला
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन ही बना सकी. अर्जुन ने हैदराबाद की पारी का अंतिम ओवर डाला. तब उसे जीत के लिए 20 रन बनाने थे और 2 विकेट शेष थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की पहली गेंद पर अब्दुल समद कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर वे आउट हो गए. अगली गेंद अर्जुन ने वाइड डाली. तीसरी गेंद पर मयंक मार्कंडेय ने दौड़कर 2 रन लिए. चौथी गेंद पर मयंक ने फिर एक रन लिया. ओवर की 5वीं गेंद पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कैच आउट हो गए और मुंबई को आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी जीत मिली.

सहवाग ने कहा- यह तो बस शुरुआत है
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर लिखा, अर्जुन को अच्छा करते देख बहुत खुशी हुई. सचिन पाजी जरूर ही एक गौरवान्वित पिता होंगे. अर्जुन की मेहनत रंग ला रही है और मेरा आशीर्वाद है कि यह आने वाली महान चीजों की शुरुआत है. शाबाश अर्जुन. मालूम हो कि अर्जुन ने पिछले साल फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक ठोककर पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी. वे अब तक 11 टी20 में 13 विकेट ले चुके हैं. 10 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. मालूम हो कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की यह मौजूदा सीजन के 5 मैचों में तीसरी जीत है. टीम प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ छठे नंबर पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top