All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

नई टैक्स रिजीम हो या पुरानी, अगर इतनी है कमाई तो बराबर लगेगा Tax, समझें हिसाब-किताब

सरकार ने आम बजट में इनकम टैक्स की नई व्यवस्था (New Tax Regimes) के स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान किया था. नए वित्त वर्ष से देश में नई टैक्स रिजीम लागू हो चुकी है. वित्त वर्ष 2023-24 में नई टैक्स रिजीम चुनने वाले की सात लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री होगी. हालांकि, अभी भी लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि उवके लिए नई टैक्स रिजीम सही रहेगी या पुरानी. लेकिन एक स्तर पर सालाना कमाई पहुंचने के बाद दोनों ही रिजीम चुनने वालों को बराबर टैक्स देना होगा. अब कमाई का स्तर वो क्या होगा और इसका गुणा गणित कैसे फिट बैठेगा समझ लेते हैं.

ये भी पढ़ें–GST Fraud: जीएसटी फ्रॉड यूपी सरकार के लिए नई चुनौती, नोएडा में 3 साल में दोगुने हुए मामले

दोनों में क्या है महत्वपूर्ण अंतर?

नई टैक्स व्यवस्था में सालाना सात लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री है, लेकिन किसी भी तरह के डिडक्शन का लाभ इसमें नहीं मिलेगा. पुराने टैक्स रिजीम पर 80C के तहत 1,50,000 रुपये तक का डिडक्शन मिलता है. नई टैक्स रिजीम उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है, जिनके पास किसी भी तरह का निवेश या होम लोन नहीं है. अगर किसी ने सेविंग स्कीम में निवेश किया है और होम लोन भी है, तो उसके लिए पुरानी टैक्स रिजीम ही फायदेमंद है. 

ये भी पढ़ें–Free का चाहते हैं राशन, तो phone में डाउनलोड करें ये App

पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 4,25,000 रुपये के डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं. इस स्थिति में अगर आपकी सालाना आय 16,00,000 रुपये है, तो आप पुरानी टैक्स रिजीम चुनें या नई… टैक्स एक बराबर देना होगा. 

16 लाख की कमाई पर बराबर टैक्स

ये भी पढ़ें–PNB Advisory: पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर ध्यान दें, इस तरह के मैसेज इग्नोर करें वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

दोनों रिजीम में 16 लाख रुपये की सालाना आमदनी पर कैसे एक बराबर टैक्स लगेगा. इसका गुणा-गणित समझते हैं. एनवलप कैलकुलेशन के अनुसार, अगर किसी टैक्सपेयर की सालाना इनकम 16 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें– अचानक पड़ गई पैसों की जरूरत, न लें टेंशन, यहां मिल सकते हैं 10,000 रुपये, कैसे करें अप्लाई

अगर वो 4.25 लाख रुपये के डिडक्शन के लिए पुरानी टैक्स रिजीम को चुनता है (50,000 स्टैंडर्ड डिडक्शन, 2 लाख होम लोन ब्याज, 80C के तहत 1.5 लाख, हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 80D के 25,000 रुपये) तो उसे भी उतना ही इनकम टैक्स देना होगा, जितना इतनी ही कमाई पर नई टैक्स रिजीम के तहत भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें–Ujjwala Yojana से आई क्रांति, बीते 9 साल में 17 करोड़ नए ग्राहकों ने लिया नया गैस कनेक्शन

पुरानी और नई टैक्स व्यवस्थाओं के बीच मुख्य अंतर यह है कि नई टैक्स रिजीम के तहत आप 80C, 80D और 24B जैसी कटौती का लाभ नहीं उठा सकते हैं. जबकि आप डिडक्शन और छूटों को शामिल कर पुरानी व्यवस्था के तहत ये सभी लाभ ले सकते हैं.  

कितनी इनकम पर लगेगा एक बराबर टैक्स

ये भी पढ़ें– अक्षय तृतीया: सोने की कीमत में गिरावट होने से बिक्री में उछाल की उम्मीद

 इनकमओल्ड टैक्स रिजीमन्यू टैक्स रिजीम बचतबेहतर कौन?
10,00,000 28,600 54,600 26,000ओल्ड
11,00,00049,400 70,20020,800ओल्ड
12,00,00070,200  85,80015,600ओल्ड
15,00,0001,40,4001,45,6005,200ओल्ड
16,00,0001,71,6001,71,60000दोनों
20,00,0002,96,4002,96,40000दोनों
25,00,0004,52,4004,52,40000दोनों
30,00,0006,08,4006,08,40000दोनों
35,00,0007,64,4007,64,40000दोनों
40,00,0009,20,4009,20,40000दोनों
45,00,00010,76,40010,76,40000दोनों
50,00,000 12,32,40012,32,40000दोनों

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top