All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Weekly Gold Price: अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, 24 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव?

Weekly Gold Price: पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. भाव लगातार 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर रहा. मंदी की आशंका के बीच गोल्ड का रेट जमकर चमका है.

ये भी पढ़ें– FD Interest: LIC की एफडी से मुनाफा कमाने का मौका, 7.75 फीसद तक मिल रहा ब्याज

इस सप्ताह सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अभी भी भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से ऊपर है. पिछले कई सप्ताह से सोने की कीमतों (Gold Rate) में तेजी दर्ज की जा रही है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का रेट (Gold Price) 60,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 को 60,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. पूरे सप्ताह सोने की कीमतें 60 हजार रुपये के आंकड़े के पार ही नजर आईं.

हफ्तेभर ऐसा रहा सोने का भाव

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतें 60,479 रुपये पर क्लोज हुईं. बुधवार को भाव 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को रेट 60,517 और शुक्रवार को सोने के भाव 60,446 पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते कीमतों ऊपर-नीचे होती रहीं.

ये भी पढ़ें– PPF मैच्योरिटी पर भुगतान के हैं कई विकल्प, इन तरीकों से हो सकता है आपका अधिक फायदा

कितना सस्ता हुआ सोना?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 60,446 रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं. इस हफ्ते सोमवार को सोना सबसे महंगा 60,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और बुधवार को कीमतें सबसे कम 60,373 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.

24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 20 अप्रैल को अधिकतम 60,616 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 60,373 रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

ये भी पढ़ें– Gold Price: वाह… सस्ता हो गया सोना-चांदी, आज कीमतों में आई जोरदार गिरावट, चेक करें भाव

क्यों सोने की कीमतों में आई तेजी?

अमेरिकी और यूरोप में बैंकिंग संकट की वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है. उस वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

मार्केट एक्सपर्ट्स अनुज गुप्ता की मानें तो सोने की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजह अमेरिका और अन्य देशों में Banking Crisis, डॉलर में कमजोरी, डिमांड और शेयर बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति को बता रहे हैं. इन हालातों में सोने में निवेश तेजी से बढ़ा है. शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top