All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली के LG सक्सेना ने CM केजरीवाल के आवास पर 45 करोड़ रुपए के खर्च पर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

Arvind Kejriwal

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास की मरम्मत पर करोड़ों रुपए के खर्च को लेकर उठे विवाद के बीच खर्च का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के आदेश दिए

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर उपराज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के बीच एक नया मुद्दा गर्माते हुए नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आधिकारिक आवास (Kejriwal’s official residence) की मरम्मत पर करोड़ों रुपए के खर्च ( 40 crorf rupeent) को लेकर उठे विवाद के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अधिकारियों को खर्च का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है और 15 दिनों के भीतर मामले पर रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा

उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च करने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को जारी आदेश में सभी जरूरी रिकॉर्ड को तत्काल तुरंत सुरक्षित रखने और जाँच के बाद एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर पेश करने के लिए कहा है.

बीजेपी ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वर्ष 2020-22 के दौरान छह-फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. वहीं, आप ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा इस मामले को उठाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हिमाचल में पेट्रोल-डीजल सस्ता, पटना में महंगा हुआ फ्यूल, देखें अपने शहर का रेट

राज निवास द्वारा, 27 अप्रैल को जारी एक आदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा आवास के नवीनीकरण में की गई कथित ‘घोर अनियमितताओं’ पर केंद्रित रिपोर्ट का हवाला दिया गया था. दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को जारी आदेश के मुताबिक, उपराज्यपाल ने कई मीडिया रिपोर्ट और इस मुद्दे की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इच्छा जताई है कि इस मामले में सभी प्रासंगिक रिकॉर्ड तुरंत सुरक्षित किए जाएं और इन्हें सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में ले लिया जाए. रिकॉर्ड की जांच के बाद, एक तथ्यात्मक रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर उपराज्यपाल के अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया जाए.

संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित कई आप नेताओं ने प्रधानमंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आवासों पर खर्च का हवाला देते हुए केजरीवाल का बचाव किया है. सूत्रों के द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण के लिए स्वीकृत 43.70 करोड़ रुपये के सापेक्ष कुल 44.78 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. यह राशि सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच खर्च की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top