All for Joomla All for Webmasters
समाचार

राजस्थान-मध्य प्रदेश में बारिश से तापमान में भारी गिरावट, कश्मीर-उत्तराखंड में बर्फबारी, जानें- अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

rain

Weather News Today: दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बादल और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हिमाचल में पेट्रोल-डीजल सस्ता, पटना में महंगा हुआ फ्यूल, देखें अपने शहर का रेट

Weather News Today: देश के कई राज्यों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलना जारी है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बादल और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान 7 डिग्री तक नीचे गिर गया है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री मुंगेली में तापमान दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बेमौसम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहने और छिटपुट बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. राज्य के पश्चिमी हिस्से में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार को आकाश में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम सामान्य रहेगा. बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदला हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 अप्रैल को यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 अप्रैल को पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.शनिवार को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने और झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 अप्रैल और 1 मई को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें– IRCTC New Guidelines: रेल यात्रा के इन नियमों में हुआ बदलाव, ट्रेन में बैठने से पहले चेक करें नए रूल

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है वहीं कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में आगामी तीन चार दिनों तक बादल गजरने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने अधिकांश जिलों के इसके लिये ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई के महीने में राजस्थान में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दूसरे सप्ताह में भी छुटपुट थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी रहने से तापमान सामान्य व सामान्य से कम रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंअनबन की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ने शेयर की विक्की कौशल की ऐसी फोटो!

कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश

गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट और कश्मीर घाटी के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में करीब चार इंच बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे सहित घाटी के ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी बर्फबारी होने की खबरें हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक दोपहर के बाद छिटपुट स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कार्यालय ने कहा कि तीन और चार मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top