All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को कहा था ‘रावण’

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एक कांग्रेस नेता ने राजस्थान के चित्तौड़गड़ में FIR दर्ज करवाई है. केंद्रीय मंत्री पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर विवादित बयान देने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल के सरकारी आवास और 45 करोड़ की चर्चा क्यों

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कथित विवादित टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शनिवार को राजस्थान के चित्तौड़गड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है. राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में केस दर्ज करवाया है. दो दिन पहले भाजपा जनाक्रोश घेराव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ‘राजनीति का रावण’ कहा था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत के समर्थक सुरेंद्र जाड़ावत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंATM से लेन-देन से लेकर GST के नियमों तक, 1 मई से होंगे ये 4 बड़े बदलाव

जाड़ावत ने कहा,“राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मैंने आज रात केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की.“ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होना), 153-ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत दर्ज की गई है.

प्राथमिकी के मुताबिक, भाजपा ने 27 अप्रैल को एक सार्वजनिक स्थान पर जनसभा की जिसमें शेखावत मुख्य वक्ता थे और उन्होंने लोगों को “भड़काने” वाला भाषण दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने “लोकप्रिय” मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ गलत तथ्य पेश किए और नफरत फैलाई. उसमें गया है कि शेखावत ने मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा धूमिल करने की मंशा से उन्हें ‘राजनीति का रावण’ कहकर उनका अपमान किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top