All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकार के इस कदम से आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द सस्ता होगा खाने का तेल

vegetable-oils

Edible Oil Price: सरकार ने गुरुवार को खाद्य तेल कंपनियों से एडिबल ऑयल कीमतें घटाने को कहा है. सरकार ने कंपनियों से कहा कि खाने के तेल की ग्लोबल कीमतों में आई गिरावट का फायदा आम कंज्यूमर्स को उपलब्ध कराने के लिए खाद्य तेल की कीमतें कम की जानी चाहिए. खाद्य तेलों के एक प्रमुख आयातक देश, भारत ने विपणन वर्ष 2021-22 (नवंबर-अक्टूबर) के दौरान 1.57 लाख करोड़ रुपये के खाद्यतेलों का आयात किया. यह मलेशिया और इंडोनेशिया से पामतेल खरीदता है जबकि सोयाबीन तेल का आयात अर्जेंटीना और ब्राजील से किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-KYC को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट, क्रॉस-बॉर्डर वायर ट्रांसफर में भी अब जरूरी होगा केवाईसी

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने यहां प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा, “खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए.” 

ये भी पढ़ें-Crorepati Tips: 60 हजार रुपए मासिक इनकम और करोड़पति बनने का सपना, कैसे होगा पूरा? यहां जानिए ट्रिक

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) और इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) के प्रतिनिधि वैश्विक कीमतों में गिरावट के बीच खाद्यतेल की खुदरा कीमतों में और कमी पर चर्चा करने के लिए बैठक में मौजूद थे. 

मदर डेयरी ने गिराए दाम

ये भी पढ़ें-Ration Card रखने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, मई महीने में 2 बार मिलेगा फ्री राशन! ऐसे लें डबल फायदा

इस बीच, धारा ब्रांड के तहत खाद्यतेल बेचने वाली मदर डेयरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अधिकतम खुदरा कीमतों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की कमी की है और नया स्टॉक अगले सप्ताह बाजार में आ जाएगा. 

ये भी पढ़ें-RBI ने दी बड़ी जानकारी आज कई शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, जानें क्यों ?

क्या है तेल की ताजा कीमतें?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को डिब्बाबंद मूंगफली तेल का खुदरा मूल्य 189.13 रुपये प्रति किलोग्राम, सरसों का तेल 150.84 रुपये प्रति किलोग्राम, वनस्पति तेल 132.62 रुपये प्रति किलोग्राम, सोयाबीन तेल 138.2 रुपये प्रति किलोग्राम, सूरजमुखी तेल 145.18 रुपये प्रति किलोग्राम और पाम तेल 110.05 रुपये प्रति किलो है. 

ये भी पढ़ें-Pan Card: अरे नहीं! पैन कार्ड है तो अब सरकार लगाएगी 1000 रुपये का जुर्माना, बच नहीं पाओगे

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि आयातित खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का रुख है जो भारत में खाद्य तेल क्षेत्र के लिए सकारात्मक परिदृश्य उपलब्ध कराता है. 

बयान में कहा गया है, “उद्योग ने सूचित किया है कि पिछले दो महीनों में विभिन्न खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतों में 200-250 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजारों में इसका असर दिखने में समय लगेगा और खुदरा कीमतों में जल्द ही कमी आने की उम्मीद है.” 

सरकार ने कीमतों में कमी करने को कहा

खाद्य तेल संघों को सलाह दी गई है कि वे इस मुद्दे को अपने सदस्यों के समक्ष तुरंत उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि तत्काल प्रभाव से खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के अनुरूप प्रत्येक तेल का एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) कम किया जाए. इसके अलावा, खाद्य मंत्रालय ने उस कीमत को कम करने के लिए कहा है जिस पर कारोबारियों द्वारा वितरकों को खाद्य तेलों की आपूर्ति की जाती है. 

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: वेडिंग सीजन में झटका; सोने की कीमतों ने छुआ आसमान, 10 ग्राम का भाव आज फिर बढ़ा

बयान में कहा गया है कि जब भी तेल कारोबारियों द्वारा वितरकों को कीमत में कमी की जाती है, तो उद्योग को उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाना चाहिए. 

इसमें कहा गया है, “कुछ कंपनियों, जिन्होंने अपनी कीमतें कम नहीं की हैं और उनकी एमआरपी अन्य ब्रांडों की तुलना में अधिक है, को भी अपनी कीमतें कम करने की सलाह दी गई है.” 

ये भी पढ़ें-Health Insurance: किस उम्र में स्वास्थ्य बीमा लेना कितना सही? प्लान खरीदने से पहले जानें पूरी डिटेल

इन बातों पर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान मूल्य आंकड़ा संग्रह और खाद्य तेलों की पैकेजिंग जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. भारत अपनी कुल खाद्य तेल जरूरतों के 50 प्रतिशत आयात करता है. नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक खाद्य तेलों का आयात पिछले तेल विपणन वर्ष की इसी अवधि के 56,42,918 टन से बढ़कर 69,80,365 टन हो गया. विपणन वर्ष 2021-22 में भारत का खाद्य तेल आयात खर्च 34 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि मात्रा के लिहाज से यह 6.85 प्रतिशत बढ़कर 140.3 लाख टन रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top