All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP Calculator: ये है Best Small Cap Fund जिसने 3 साल में 1 लाख को 4.5 लाख रुपए बना दिया, कैलकुलेशन से समझें

mutual funds

SIP Calculator: एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले एक साल में स्मॉलकैप इंडेक्स में 20 फीसदी का उछाल संभव है. यही वजह है कि स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में इन्फ्लो बढ़ा है. Quant Small Cap Fund ने तीन साल में 1 लाख के निवेश पर 3.5 लाख रुपए का नेट रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: एमपी-महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, यूपी में बढ़ी कीमत, क्या है आपके इलाके का रेट

SIP Calculator: स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. 2023 की पहली तिमाही में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 48766 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इसमें 6932 करोड़ रुपए तो स्मॉलकैप फंड्स में जमा किए गए. पिछले 5 साल में स्मॉलकैप कैटिगरी का मार्केट कैप दोगुना हो गया. आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी CEO फिरोज अजीज और अपवाइजरी के पार्टनर अनुराग झंवर ने कहा कि अगले 1 साल के अनुमानित रिटर्न के लिहाज से स्मॉल कैप इंडेक्स कैटिगरी, लार्जकैप के मुकाबले 6% और मिडकैप के मुकाबले 8% ज्यादा रिटर्न दे सकता है. अगले 1 साल में स्मॉलकैप इंडेक्स में 20% से ज्यादा रिटर्न की संभावना है.

ये भी पढ़ें– PMLA Law: अब CA और CS भी आएंगे इस कानून के दायरे में, देनी पड़ेगी जवाबदेही

मल्टीबैगर रिटर्न की ज्यादा उम्मीद

दरअसल स्मॉलकैप छोटी कंपनियां होती हैं. स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन कंपनियों के तेजी से बढ़ने की उम्मीद रहती है. एक्सपर्ट्स और निवेशकों को उम्मीद होती है कि जो कंपनियां आज स्मॉलकैप हैं, वह आने वाले दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती हैं. यही वजह है कि स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स अन्य फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देते हैं. हालांकि, इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें– आप भी करते हैं ये गलती तो बैंक नहीं देगा होम लोन, घर बनाने से पहले जान लें नियम कानून

स्मॉलकैप कैटिगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न

AMFI की वेबसाइट पर 5 मई तक के प्रदर्शन के आधार पर 3 साल की अवधि में Quant Small Cap Fund ने अपनी कैटिगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को तीन साल में इसने औसतन 63.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को इसने तीन साल में औसतन 37.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. रेग्युलर प्लान का NAV 148.40 रुपए का है. फंड साइज 4201 करोड़ रुपए का है. इस फंड में मिनिमम 1000 रुपए की SIP और मिनिमम 5000 रुपए का निवेश किया जा सकता है.

1 लाख का निवेश 4.5 लाख रुपए हुआ

SIP Calculator के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले क्वांट स्मॉलकैप फंड में 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसका फंड 4.53 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न 353 फीसदी का होता है. औसत सालाना रिटर्न 63 फीसदी से ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें Investment Tips: सफल निवेश का बनाएं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान

10 हजार की SIP से 6.12 लाख रुपए बने

अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की एसआईपी आज से तीन साल पहले शुरू की होती तो उसका फंड साइज 6.12 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. सालाना औसत रिटर्न 37.73 फीसदी और नेट रिटर्न तीन साल बाद करीब 70 फीसदी का होता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top