All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, हादसे में 4 लोगों की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में कम से कम दो आम नागरिकों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि पायलट सुरक्षित है.

ये भी पढ़ेंभारत में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 27,212 हुई

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार आम नागरिकों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. जबकि एक शख्स घायल हो गया है. इसकी जानकारी जी मीडिया संवाददाता ने दी है. बताया जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक महिला के मकान पर गिरा. रक्षा सूत्रों ने बताया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है और सेना का हेलीकॉप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें– Driving License Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर रिन्यू कराना होता है जरूरी, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि बहलोलनगर गांव में फाइटर जेट एक मकान पर दुर्घटनाग्रस्त होकर जा गिरा. पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. आसपास के मकानों की भी छतें गिरी हैं. हादसे पहले पायलट जेट से कूद गए थे. एयरफोर्स अधिकारी, पुलिस प्रशासन और हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद हैं. हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें– Rupay Credit Card पेश करेगा Kiwi, लाइफ टाइम फ्री होगा कार्ड, स्कैन एंड पे पर मिलेगा 1% कैशबैक

सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित कर दी गई है. इससे पहले जनवरी में राजस्थान के भरतपुर में एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट  सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक पायलट की जान चली गई थी. एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तो दूसरा दुर्घटनाग्रस्त होकर राजस्थान के भरतपुर में गिरा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top