All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने की कीमतों तेज उछाल, आज 250 रुपए हुआ महंगा; चेक कर लें 10 ग्राम का भाव

gold

Gold Price Today: कमोडिटी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 230 रुपए महंगा हो गया है. गोल्ड की ताजा कीमत 60860 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंHuman Life Value And Insurance: इनकम में बढ़ोतरी होने पर क्यों बढ़ाना चाहिए बीमा कवर की राशि और क्या होना चाहिए इसका अनुपात?

Gold Price Today:कमोडिटी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 230 रुपए महंगा हो गया है. गोल्ड की ताजा कीमत 60860 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के पार पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत में भी तेजी है. घरेलू वायदा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 210 रुपए महंगा होकर 77260 रुपए के पार पहुंच गया है. घरेलू बाजार में आई तेजी की वजह ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में एक्शन है. 

बीते हफ्ते सोने और चांदी की कीमतें

बीते हफ्ते कमोडिटी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिला. MCX पर सोना बीते सोने ने 61845 रुपए की नई ऊंचाई को छुआ. फिलहाल रिकॉर्ड हाई से सोना करीब 1000 रुपए सस्ता है. चांदी ने भी 78190 रुपए के नए शिखर को छुआ. इस साल अब तक सोने-चांदी ने 10% से ज्यादा का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें– Doorstep Banking: घर तक चलकर आएगा बैंक! ऐसे करें सर्विस के लिए रिक्वेस्ट

कॉमैक्स पर सोने और चांदी के रेट्स

इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 2030 डॉलर प्रति ऑन्स है. इसी तरह चांदी की कीमत भी मामूली तेजी के साथ 26 डॉलर प्रति ऑन्स के करीब है. कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती की वजह डॉलर इंडेक्स में रिकवरी है. बता दें कि पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में नया शिखर बनाया और 2082 डॉलर प्रति ऑन्स का लेवल टच किया. पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में सवा फीसदी की मजबूती देखने को मिली थी. चांदी ने भी 13 महीने का निचले स्तर छुआ था. 

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, देश के इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कमोडिटी एक्सपर्ट का क्या है अनुमान

मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमिल सजेजा ने कहा कि सोने और चांदी की कीमतों में आने वाले दिनों में नरमी देखने को मिल सकती है. MCX पर गोल्ड की कीमतें 60350 रुपए तक जा सकती है. इसके लिए 61100 रुपए का स्टॉप लॉस रखना चाहिए. इसी तरह MCX चांदी के लिए 76500 और 76300 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 78100 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top