All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FD पर 8 फीसदी की बंपर ब्याज दर का उठाएं फायदा, यह बैंक दे रहा कमाई का मौका

बैंक में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, डीसीबी बैंक के साथ ज्‍यादा ब्‍याज कमाने का मौका है.

नई दिल्ली. मुंबई बेस्ड प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने सेविंग्स अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सेविंग्स अकाउंट होल्डर अब 8.00 फीसदी तक ब्याज दर कमा सकते हैं. वहीं, एफडी पर गैर-वरिष्ठ नागरिक 8 फीसदी तक और वरिष्ठ नागरिक 8.50 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. डीसीबी बैंक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ये दरें 8 मई, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें–  Investment Tips: FD में पैसा अटकाने से पहले सावधान! इन नुकसान के बारे में भी होनी चाहिए जानकारी

सेविंग्स अकाउंट की बात करें तो 1 लाख तक की बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट्स के लिए 2.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 1 लाख से 2 लाख से कम बैलेंस वाले लोगों को 3.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. 2 लाख से 5 लाख से कम के बैलेंस पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर और 5 लाख से लेकर 10 लाख से कम तक के बैलेंस पर बैंक 6.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा.

10 लाख से 50 लाख से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर 7 फीसदी ब्याज दर, 50 लाख से 2 करोड़ से कम की बैलेंस अब 7.25 फीसदी की ब्याज दर, 2 करोड़ से 5 करोड़ तक के बैलेंस पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है.

ये भी पढ़ें–  Gas Connection: सीएनजी, पीएनजी कनेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब होगा ये काम

DCB बैंक की एफडी दरें
7 दिन से 45 दिन- 3.75 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – 4 फीसदी
91 दिन से 6 महीने से कम- 4.75 फीसदी
6 महीने से 12 महीने से कम- 6.25 फीसदी
12 महीने से 15 महीने से कम- 7.25 फीसदी
15 महीने से 18 महीने से कम- 7.50 फीसदी
18 महीने से 700 दिन से कम- 7.75 फीसदी
700 दिन से 36 महीने- 8 फीसदी
36 महीने से ज्यादा लेकिन 120 महीने तक- 7.75 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top