All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI गवर्नर किस भरोसे देते हैं ‘वचन’, क्यों नहीं हो सकता केंद्रीय बैंक डिफॉल्टर, चट्टान जैसा है इसका बैकअप

RBI

RBI Governor Promise: आरबीआई गवर्नर धारक को नोट पर अंकित मूल्य को अदा करने का वचन देते हैं. इस वचन का मतलब होता है कि उतने मूल्य का रिजर्व आरबीआई के पास है जिससे उस नोट को उसकी वैल्यू मिलती है.

नई दिल्ली. आपने करेंसी नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर देखे होंगे. इन हस्ताक्षरों के ऊपर एक वचन भी लिखा होता है. यह वचन कुछ यूं होता है, “मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं.” खाली स्थान में 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये के नोट में से कुछ भी डाल दीजिए. लेकिन इसका मतलब क्या होता है. आरबीआई आखिर धारक को वचन देता क्यों है. अगर ये ना लिखा हो तो क्या होगा? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब के बारे में आप आगे जानेंगे.

ये भी पढ़ेंCredit Card Link To UPI: क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, 5 स्टेप्स में जानें पूरा प्रॉसेस

यह आरबीआई द्वारा कैश बियरर या धारक को दी गई गारंटी होती है. ये वचन और हस्ताक्षर ही उसे नोट को उसकी वैल्यू देते हैं. इससे आरबीआई यह जताता है कि आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कीजिए क्योंकि इस नोट के मूल्य वर्ग के बराबर केंद्रीय बैंक के पास सोना और फॉरेन करेंसी रिजर्व में रखा हुई है. यानी जब तक नोट पर यह वचन और हस्ताक्षर लिखा हुआ है उस नोट के मूल्य को अदा करने की जिम्मेदारी आरबीआई की है. अगर यह न हो तो रुपये की कोई वैल्यू नहीं होगी. अब इससे एक सवाल और बनता है.

ये रिजर्व क्या है?
हर नोट के मूल्य की गारंटी देने के लिए बैकअप की जरूरत होती है. बगैर बैकअप के वह नोट एक कागज का टुकड़ा समान है. ये बैकअप रिजर्व के रूप में रखा जाता है. इसी रिजर्व के आधार पर नोटों की करेंसी की प्रिटिंग भी होती है.

इसे मिनिमम रिजर्व सिस्टम (MRS) कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1956 में हुई थी. आरबीआई  तभी नए नोट छाप सकती है जब उसके MRS में 200 करोड़ रुपये हों.

ये भी पढ़ें– अमान्य नहीं हो रहे 2000 के नोट, बस चलन से बाहर किया जा रहा, पहले भी ऐसा हो चुका: RBI गवर्नर

आरबीआई नहीं करता डिफॉल्ट
यही मिनिमम रिजर्व सिस्टम है जो आरबीआई को इतना मजबूत बनाता है कि वह कभी डिफॉल्ट नहीं कर सकता. MRS के दम पर गवर्नर धारक को रुपये अदा करने का वचन देता है. यह एक भरोसा होता है कि आपके पास जितने का नोट उतनी वैल्यू का सोना जमा है. बता दें कि एमआरएस में भारतीय करेंसी नहीं होती है. इसमें 115 करोड़ रुपये का सोना होता है. वहीं, बाकी बचे 85 करोड़ रुपये फॉरेन करेंसी के रूप में रिजर्व होते हैं. फॉरेन करेंसी में अलग-अलग देशों की मुद्रा होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top