All for Joomla All for Webmasters
खेल

लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद खुशी से गदगद हिटमैन ने पढ़े आकाश मढ़वाल की तारीफ में कसीदे

Rohit Sharma ka bayan: पिछले सीजन दसवें पायदान पर रहने वाली पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में पटखनी देकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने में सफल रही। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। आरसीबी की सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में हार ने उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खोल दिए। अब छठी बार चैंपियन बनने की दिशा में मुंबई इंडियन्स ने अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। 26 मई को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के साथ उसकी भिड़ंत होगी।

ये भी पढ़ें– IPL 2023: माही है तो सब मुमकिन है… CSK ने लिखी एक और जोरदार कमबैक की कहानी, मान गए तुमको कप्तान MS Dhoni

मढ़वाल बने मुंबई की जीत के हीरो

बुधवार को लखनऊ के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन का स्को खड़ा किया। मुंबई की टीम नवीन उल हक की कहर बरपाती गेंदबाजी के खिलाफ खुलकर रन नहीं बना सकी। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी में आकाश मढ़वाल ने कहर बरपाते हुए मुंबई को 81 रन के अंतर से एकतरफा जीत दिला दी। लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। आकाश मढ़वाल ने 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

खुद पर था यहां तक पहुंचने का भरोसा

एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रन के बड़े अंतर से जीत के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, मेरे दिमाग में पहले से था कि हम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल होंगे। हम सालों से ऐसा करते आए हैं। लोग हमसे कुछ चीजों की अपेक्षा नहीं करते हैं। लेकिन हम सारी बाधाओं को पार करके वो हासिल करने में सफल रहे जो करना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो सीजन की शुरुआत में ही हमें पता था कि पिछले सीजन जो हुआ उसकी तुलना में बेहतर करने के लिए हमें अपने खेल बहुत सारा काम करना है। लेकिन जो कुछ भी हुआ अंत में हम उतार-चढ़ाव भरे रास्ते से मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए।

ये भी पढ़ें– क्या धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है? रीवाबा के ट्वीट से मचा हंगामा, वायरल वीडियो का सच क्या है?

मढ़वाल की प्रतिभा और कौशल से थे वाकिफ

आकाश मढ़वाल की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, आकाश पिछले सीजन सपोर्ट बॉलर के रूप में हमारे दल के सदस्य थे। उन्हें बाद में टीम में भी शामिल किया गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। हम उनकी प्रतिभा और कौशल से वाकिफ थे कि हमारे पास क्या है? जोफ्रा जब चोट की वजह से चले गए तो हमें एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर सके। उन्हें मैंने नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा था और मुझे ये विश्वास था कि वो ये काम कर सकता है। उन्हें अंदर बहुत कौशल है उनका एटीट्यूड अच्छा है और वो दिलेर भी हैं।

पर्दे के पीछे काम करती है मजबूत खोजी टीम

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज को लेकर रोहित ने कहा, हमारी टीम के कई खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने में और उसके लिए अच्छा करने में सफल हुए हैं। इसका श्रेय परदे के पीछे काम करने वाले लोगों को जाता है जो सुर्खियों से परे हमारे लिए अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन फाइनल के लिए BCCI का बड़ा एलान, जानें किसे बनाया टीम इंडिया का मैनेजर

खिलाड़ियों को महसूस करना पड़ता है स्पेशल

युवा खिलाड़ियों के साथ अपने संबंधों को लेकर रोहित ने कहा, उन्हें टीम का हिस्सा और अहम महसूस कराना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। वो बहुत सारी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं लेकिन यहां की क्रिकेट थोड़ी अलग है। यहां बहुत से लोग होते हैं और दबाव भी होता है। एक कप्तान के रूप में मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि वो मैदान में सहज महसूस करें। उनकी भूमिका स्पष्ट हो और मैदान पर जाकर वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।

पूरी टीम ने एकजुट होकर की शानदार फील्डिंग

एलिमिनेटर मुकाबले में टीम की शानदार फील्डिंग के बारे में रोहित ने कहा, एक टीम के रूप में हमें आज फील्डिंग करने में मजा आया। इस बारे में हम हमेशा चर्चा करते हैं कि वक्त के साथ फील्डिंग में और बेहतर करना चाहते हैं। आज हम सभी ने खुद को मैदान पर झोंक दिया। ये देखकर अच्छा लगा कि हर कोई मैदान पर फील्डिंग में अच्छा कर रहा है। हम चेन्नई आने से पहले जानते थे कि एक खिलाड़ी हमारी नैय्या पार नहीं लगा सकता। पूरी टीम को एकजुट होकर मैदान में उतरना होगा। वानखेड़े में आपको पता है कि एक दो खिलाड़ी आपको मैच जिता सकते हैं लेकिन जब आप इस तरह की पिच पर खेलते हैं तो हर किसी को अपनी ओर से योगदान देना होता है। इस बारे में हमने मैच से पहले चर्चा की थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top