All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2023: माही है तो सब मुमकिन है… CSK ने लिखी एक और जोरदार कमबैक की कहानी, मान गए तुमको कप्तान MS Dhoni

नई दिल्ली, शुभम मिश्रा। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के धांसू प्रदर्शन से पहले याद कीजिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला साल। माही की येलो आर्मी प्लेऑफ तो छोड़िए, आईपीएल 2022 में टॉप फाइव में भी फिनिश नहीं कर सकी थी। 9वें स्थान पर रहते हुए सीएसके ने लास्ट ईयर टूर्नामेंट का अंत किया था।

इस साल धोनी की अगुवाई में एकदम सुलझी दिख रही चेन्नई आखिरी साल पूरी उलझी नजर आई थी। कप्तान बदला था, टीम के प्रदर्शन का ग्राफ भी डाउन रहा था और यहां तक कि आपसी कलह की खबरों ने भी जोर पकड़ा था। खेल की समझ रखने वाले कई जानकारों का कहना था कि चेन्नई में अब वो बात नहीं रही। इन तमाम तरह की आलोचना और उठते सवालों का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अपने लाजवाब प्रदर्शन से दिया। माही की येलो आर्मी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को चारों खाने चित करके रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें–  क्या धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है? रीवाबा के ट्वीट से मचा हंगामा, वायरल वीडियो का सच क्या है?

मान गए तुमको कप्तान धोनी

उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी टीम और 9वें स्थान पर रहने के बाद चेन्नई का मनोबल जरूर टूटा होगा, लेकिन आप शायद भूल रहे हैं कि उस टीम के कप्तान एमएस धोनी हैं। माही ने आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ी तराशे और एकबार फिर नई चेन्नई टीम में जान फूंकी। कागज पर बेहद कमजोर नजर आ रही सीएसके के हर खिलाड़ी से धोनी ने उसका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाया और जादुई कप्तान की कप्तानी में टीम ने इस सीजन मैजिकल प्रदर्शन भी करके दिखाया।

माही की कप्तानी में चमके रहाणे-दुबे

धोनी की अगुवाई में टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज का तमगा लेकर घूमने वाले अजिंक्य रहाणे टी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाज बनकर चमके। भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे और आईपीएल में गुमनाम हो चुके शिवम दुबे भी माही की चेन्नई में हीरो बनकर उभरे।

ये भी पढ़ें–  IPL 2023 Playoffs Schedule: चौथी टीम भी तय, अब आखिरी संग्राम, जानिए प्लेऑफ में कौन होगा आमने-सामने

शिवम और रहाणे ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि विपक्षी टीमों के कप्तानों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। 100 का स्ट्राइक रेट पार नहीं कर पाने वाले रहाणे ने इस साल 169 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की। यह सब मुमकिन हुआ माही की कप्तानी में, जिसका क्रेडिट खुद अजिंक्य ने भी धोनी को दिया।

युवा गेंदबाजी अटैक का बखूबी इस्तेमाल

चेन्नई सुपर किंग्स का बॉलिंग अटैक शुरुआती मैचों में बेहद कमजोर नजर आया। आईपीएल के मंच पर उतरे युवा खिलाड़ी दबाव में भी दिखे। वहीं, दीपक चाहर को फिर से हुई इंजरी ने चेन्नई के जख्मों पर नमक का काम किया, लेकिन कप्तान धोनी ने हार नहीं मानी।

ये भी पढ़ें  IPL Playoffs : चैंपियन vs चोकर्स, हिटमैन बनाम रनमशीन, कौन पड़ेगा भारी? आज मैदान के बाहर होगा धांसू मुकाबला

माही ने इन युवा बॉलर्स को ऐसा गुरुमंत्र दिया कि उनके आगे लीग का बड़े से बड़ा बल्लेबाज पानी मांगता नजर आया। हर अहम मौके पर धोनी अपने गेंदबाजों संग बात करते नजर आए और उनके दिखाओ रास्ते पर चलकर सीएसके के नए-नवेले गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 में अपना सिक्का जमाया। तुषार देशपांडे अब तक इस सीजन 21 विकेट निकाल चुके हैं, तो पथिराना को माही ने डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज बना डाला है।

अभी काम बाकी है

माही की अगुवाई में चेन्नई ने जो कमबैक की कहानी लिखी है, इसको आईपीएल के इतिहास में सालों-साल याद रखा जाएगा। हालांकि, अभी काम बाकी है और धोनी की येलो आर्मी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 28 मई की रात उस काम को अंजाम तक पहुंचने उतरेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top