All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Golden Era of Cars: इन कारों के दम पर पॉपुलर है Toyota, कैसा रहा भारत में 26 साल का सफर

toyota-fortuner-gr

Golden Era of Cars सीरीज में हम भारतीय मार्केट के अंदर Toyota के आगमन से लेकर इसके अब तक के सफर के बारे में जानेंगे। 1997 में भारत के अंदर अपना कारोबार शुरू करने वाली वाहन निर्माता कैसे देश की पॉपुलर कार मेकर्स में शुमार हो गई?(फाइल फोटो)।

ये भी पढ़ें–  Adipurush के लिए कृति सेनन हर जतन करने को तैयार, रिलीज से पहले पहुंची माता सीता के मंदिर, सादगी से जीता दिल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मौजूदा समय में देश का कार बाजार काफी बड़ा है। शुरुआती दिनों में ये तस्वीर काफी अलग हुआ करती थी। उस समय गिनी-चुनी कार निर्माता कंपनियां ही भारतीय बाजार में अपने उत्पाद बेचा करती थीं। 1997 में भारत में अपना कारोबार शुरू करने वाली वाहन निर्माता कैसे देश की पॉपुलर कार मेकर्स में शुमार हो गई, आइए जान लेते हैं।

Toyota भारत में कब आई?

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota ने भारत में Kirloskar Group से साझेदारी करते हुए 1997 में अपना कारोबार शुरु किया था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने 1997 में अपने बिदादी प्लांट में उत्पादन शुरू किया था, जो कर्नाटक राज्य में बैंगलोर शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। कंपनी ने देश की कार मार्केट के अंदर अपनी सबसे पहली कार के रूप में Qualis को पेश किया था।

ये भी पढ़ें– भारतीय करेंसी में 500 रुपये का बोलबाला, एक साल में नोट छापने पर ही अरबों खर्च कर देता है RBI

साल 2003 में कंपनी ने कोरोला और 2005 में इनोवा को पेश किया, इसके बाद कंपनी ने एक-एक करके कई सारे उत्पाद लॉन्च किए हैं। भारत में Toyota को कारोबार करते हुए लगभग 26 साल हो गए हैं और अब तक कंपनी ने कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं, चाहे वह उत्पाद लाइन-अप के बारे में बात की जाए या फिर भारतीय ग्राहकों तक इसकी पहुंच की।

Lexus की भारत में एंट्री

साल 2017 में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम ब्रांड लेक्सस को भी पेश कर किया था। मौजूदा समय में लेक्सस भारतीय कार बाजार में अपने कई कार मॉडलों को सेल करती है। हालांकि, अधिक प्रीमियम मॉडल्स और ज्यादा कीमतों के कारण भारतीय बाजार में Lexus के सीमित ग्राहक ही हैं।

ये भी पढ़ें–  DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होगा 108000 रुपये का फायदा, बस इस द‍िन तक कर लें इंतजार

कंपनी की अन्य सफलताओं की बात करें तो Toyota ने 2007 में TTTI (टोयोटा तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान) की स्थापना की और 2013 में अपनी प्रीमियम सेडान Camryका उत्पादन शुरु किया था।

Toyota की Maruti Suzuki से साझेदारी

Toyota ने साल 2017 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki से साझेदारी करके बलेना को रिबैज्ड वेरिएंट के ग्लांजा नाम से पेश किया था। उसके बाद कंपनी अन्य मॉडलों को भी Maruti Suzuki से साझेदारी करते हुए पेश किया है, इनमें Urban Cruiser और Hyryder जैसे कार मॉडल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें 29 May Ka Rashifal: मेष, मिथुन और मकर राशि वालों को धन के मामले में मिलेगी कामयाबी, कर्क राशि वाले रहें सतर्क

Fortuner और Innova से मिली पहचान

भारतीय बाजार में टोयोटा की Fortuner और Innova को खूब प्यार मिला है। कंपनी के इन दोनों कार मॉडल्स की ताबड़तोड़ बिक्री हुई है। एकतरफ Fortuner को एक फुल साइज एसयूवी के रूप में पसंद किया जाता है तो वहीं Innova Crysta ओर Hycross एक बेहतर फैमिली कार के रूप में उभरकर सामने आई हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top