All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

सेहत के लिए कमाल है प्याज का पानी, पेट से लेकर बालों तक का रखता है ख्याल, 5 और भी चमत्कारी लाभ जान लीजिए

Benefits of drinking onion water: प्याज का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. प्याज का पानी विटामिन सी, बी6 और फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, क्रोमियम व फास्फोरस का अच्छा स्रोत होता है. इस पानी को नियमित एक गिलास पीने से पेट से लेकर बालों तक की परेशानियों से निजात पाया जा सकता ह. आइए जानते हैं कैसे.

Benefits of drinking onion water: प्याज का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ज्यादातर लोग खाने के लिए प्याज काटते हैं और उसको धोकर पानी को फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत होता है. बता दें, प्याज का पानी विटामिन सी, बी6 और फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, क्रोमियम व फास्फोरस का अच्छा स्रोत माना जाता है. इस पानी को नियमित एक गिलास पीने से पेट से लेकर बालों तक की परेशानियों से निजात पाया जा सकता है. बेहतर होगा कि प्याज को पानी को भिगोकर रात में रख दें और सुबह उस पानी का सेवन करें. आइए जानते हैं प्याज के पानी को पीने के 5 चमत्कारी लाभ.

ये भी पढ़ेंगर्मियों में पिएं आम का जूस, हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी होगा कम, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत, मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे

प्याज का पानी पीने के 5 बड़े फायदे

1. पाचन दुरुस्त करे: एब्रीडे हेल्थ डॉट कॉम के मुताबिक, पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के लिए प्याज का पानी बेहद कारगर होता है. बता दें कि इसमें इस पानी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इस घुलनशील फाइबर को ओलिगोफ्रुक्टोज के नाम से जाना जाता है. इसके पेट में जाते ही पाचन को बढ़ावा मिलता है. साथ ही कब्ज की समस्या भी दूर होती है. इसके अलावा प्याज में इंसुलिन की भी मात्रा अच्छी होती है.

2. बालों के लिए अच्छा: प्याज का पानी बालों से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है. बता दें कि पानी में मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. इस पानी को बालों से डैंड्रफ खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप एक कॉटन बॉल से प्याज के पानी को बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद शावर कैप से ढक दें. करीब 20 मिनट बाद शैंपू से धो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंHow To Improve Digestion: पाचन को रखना चाहते हैं दुरुस्त, तो अपनाएं ये हेल्दी टिप्स, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

3. कोलेस्ट्रॉल घटाने में मददगार: प्याज का पानी कोलेस्ट्रॉल को घटाने में बहुत मददगार माना जाता है. प्याज के पानी का नियमित सेवन करने से लिपिड के जमाव को भी रोका जा सकता है. हालांकि इस परेशानी में लहसुन को भी असरदार माना जाता है.

4. निखरती है स्किन: स्किन को साफ करने के लिए प्याज का पानी असरदार माना जाता है. बता दें कि, प्याज विटामिन ए, बी और सी का अच्छा स्रोत माना जाता है. प्याज का पानी कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस से भी भरपूर होता है. प्याज के पानी को शहद के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा को ज्यादा बेहतर लाभ होता है.

ये भी पढ़ेंरोजाना खाली पेट पिएं इस पाउडर की चाय, पेट से निकाल देगा सारी गंदगी, वजन होगा कंट्रोल, 4 फायदे कर देंगे दंग

5. सूजन घटाने में लाभकारी: सिर्फ प्याज ही नहीं, इसका पानी भी सूजन कम करने में मददगार होता है. बता दें कि, प्याज में क्वेरसेटिन और बायोफ्लेवोनॉइड्स पाए जाते हैं, जो सूजन को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही यह दर्द से लड़ने में भी सक्षम होता है. इस पानी का नियमित सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top