All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

रोजाना खाली पेट पिएं इस पाउडर की चाय, पेट से निकाल देगा सारी गंदगी, वजन होगा कंट्रोल, 4 फायदे कर देंगे दंग

Benefits of Amla tea: आंवला सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है. यह इम्यूनिटी को बूस्ट भी करता है. आप हेल्दी रहने के लिए आंवले की चाय का सेवन जरूर करें.

Amla Tea Benefits: आंवला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे सुपरफूड की कैटेगरी में रखा जाता है. यह लोगों की आंखों, बाल और शरीर की इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने में मदद करता है. हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, आंवले का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है. भारत में आंवले के कच्चे फल भी खाए जाते हैं. हालांकि, यह बहुत खट्टे होते हैं. भारतीय लोग आंवले की खुराक मुख्य रूप से आंवला फल, पाउडर या पाउडर से भरे कैप्सूल के रूप में करते हैं.

ये भी पढ़ेंHow To Improve Digestion: पाचन को रखना चाहते हैं दुरुस्त, तो अपनाएं ये हेल्दी टिप्स, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

आंवला पाउडर का उपयोग चाय बनाने, पेय और स्मूदी के रूप में किया जा सकता है. आंवले की चाय अगर आप सुबह-सुबह पीते हैं तो ये यह आपके वजन को कम करने में बेहद मददगार है. आइए आज हम आपको आंवला चाय के फायदे बताते हैं.

1.पाचनतंत्र को रखे मजबूत: आंवला पेट की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. आंवला कब्ज और अपच जैसी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. रोजाना आंवला की चाय पीने से पाचनतंत्र मजबूत होता है. यह वजन को बढ़ने से रोकता है.

ये भी पढ़ेंगर्मियों में पिएं आम का जूस, हाई कोलेस्ट्रॉल, बीपी होगा कम, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत, मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे

2. ब्लड शुगर हो कंट्रोल: आंवले में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं. यह शरीर में ब्लड शुगर लेवल को सामान्य करने करने में मदद मिलती है. रोजाना आंवले की चाय पीने से डायबिटीज नियंत्रण में रहता है. यह सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है.

3. इम्यूनिटी करे बूस्ट: आंवला में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होती है. आंवला चाय पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह इम्युनिटी को बूस्ट कर संक्रमण से लड़ने में मददगार है.

ये भी पढ़ेंCovid-19: WHO ने बढ़ते मामलों के मद्देनजर XBB.1.16 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में डाला’

4. मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे: अगर आप आपका वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो इसके लिए मेटाबॉलिज्म को अच्छा रखना बेहद जरूरी होता है. आंवले का नियमित सेवन करने से शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है. इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है और वजन कम हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top