All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जोरदार कमाई के लिए हो जाइए तैयार; बस खुलने ही वाला है इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड हुआ फिक्स

Money

IPO Alerts: बाजार में जोरदार कमाई के लिए तैयार हो जाइए. जल्द ही नया IPO खुलने जा रहा है. IKIO लाइटिंग के IPO 6 जून, 2023 को खुलने जा रहा है. पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 8 जून फिक्स किया गया है.

IPO Alerts:बाजार में जोरदार कमाई के लिए तैयार हो जाइए. जल्द ही नया IPO खुलने जा रहा है. IKIO लाइटिंग के IPO 6 जून, 2023 को खुलने जा रहा है. पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख 8 जून फिक्स किया गया है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है. एंकर निवेशकों के लिए IPO 5 जून से खुल जाएगा. बता दें कि कंपनी की योजना IPO के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाने की है.

ये भी पढ़ें– फ्रांस की Alstom रेल कंपनी बनाएगी स्पीलर कोच वाली वंदे भारत, इतने रुपये में बनकर तैयार होगा एक ट्रेन

IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स

LED लाइटिंग सॉल्युशंस मुहैया बनाने वाली कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर 270-285 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IPO में लगाए पैसों का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद एक्सचेंज पर शेयर 16 जून को लिस्ट होगा.  

IPO में प्रोमोटर बेचेंगे हिस्सेदारी

कंपनी ने बताया कि IPO में 350 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS में प्रोमोटर्स 90 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. प्रोमोटर्स में हरदीप सिंह और सुरमीत सिंह शामिल है. अपर बैंड प्राइस के लिहाज से कंपनी IPO के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. 

ये भी पढ़ें– मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, PMI 31 महीनों के ऊंचे स्तर पर पहुंचा, रोजगार के मौके बढ़े

फंड इस्तेमाल कहां होगा?

IPO में मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नोएडा में नए प्लांट बनाने के लिए करेगी. इसके अलावा पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी IKIO Solutions के सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. 

क्या करती है कंपनी?

IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है. 

ये भी पढ़ें– HDFC Bank ने स्पेशल एफडी की डेडलाइन बढ़ाई, इन लोगों के पास है कमाई का जबरदस्त मौका

IKIO लाइटिंग की वित्तीय स्थिति

FY23 में कंपनी की कंसो आय 331.84 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 213.45 करोड़ रही थी. मुनाफा भी 28.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 50.52 करोड़ रुपए हो गया है. दिसंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक IKIO लाइटिंग पर कुल कर्ज 145.27 करोड़ रुपए का रहा.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top