All for Joomla All for Webmasters
केरल

केरल के पास अब खुद की इंटरनेट सेवा, बना देश का इकलौता राज्य, 20 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री कनेक्शन

internet

केरल भारत का अब एकलौता राज्य बन गया है, जिसके पास खुद की इंटरनेट सेवा है. इसका लाभ 20 लाख परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों को फ्री में इंटरनेट सेवा दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट को साल 2019 में मंजूरी दी गई थी.

ये भी पढ़ें– PPF Scheme को लेकर केंद्र सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी, पैसा लगाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले!

नई दिल्ली. केरल की सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से नई सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा की शुरुआत के साथ ही केरल देश का पहला और एकमात्र राज्य बन गया है, जहां खुद की इंटरनेट सेवा उपलब्ध है. इससे सरकार राज्य में नागरिकों को मुफ्त में इंटरनेट सेवाएं देगी. पहले चरण में राज्य में 14 हजार परिवारों को मुफ्त इंटरनेट का लाभ दिया जाएगा.

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ट्विटर पर लिखा कि आखिरकार राज्य के हर व्यक्ति तक इंटरनेट पहुंचाने का सपना साकार हो गया. अब फ्री इंटरनेट 20 लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा. इससे डिजिटल डिवाइड को खत्म किया जा सकेगा.

इन परिवारों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट
K-FON की वेबसाइट के मुताबिक राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जाएगी. इसके लिए मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और टीएसपी के साथ साझेदारी की जाएगी. इस परियोजन के जरिए केरल में 17,280 से ज्यादा सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट सेवा कनेक्शन पहले से ही मिल रहा है. वहीं, राज्य सचिवालय और 10 जिला कलेक्ट्रेट भी पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें–Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, रेलवे अब फ्री में देगा यात्रियों को खाना-पीना और कोल्डड्रिंक!

पूरे केरल को मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री विजयन ने दावा किया है कि K-FON की सेवाएं बाकी सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध होंगी. यहां शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में हाई स्पीड के साथ क्वालिटी दी जाएगी. कीमत की बात करें तो इस सेवा के लिए सबसे बेसिक पैक 299 रुपये (बिना जीएसटी) होगी. इस प्लान में 20Mbps की स्पीड के साथ नागरिकों को 3,000GB डेटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Post Office में पैसा लगाने वालों को सरकार दे रही पूरे 7 लाख रुपये, हो गया बड़ा ऐलान!

ये होगा सबसे महंगा प्लान
K-FON सर्विस के जरिए राज्य में सबसे महंगा प्लान 1,249 रुपये (बिना जीएसटी) का होगा. इसमें नागरिकों को 250Mbps की स्पीड के साथ 5000GB डेटा दिया जाएगा.

.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top